
द्वारका/नई दिल्ली/सुनील बाल्यान/- द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल ने बिंदापुर की जेजे कॉलोनी से दो ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए ड्रग पेडलरो की पहचान मनोज कुमार निवासी बिंदापुर और रंकज निवासी रोहिणी सेक्टर 1 के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से फाइन क्वालिटी की 35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी मनोज के ऊपर पहले से एक्साइज एक्ट के 2 मामले दर्ज़ है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की दो ड्रग पेडलर बिंदापुर की जेजे कॉलोनी में ड्रग्स की सप्लाई देने आने वाले है। इन्हे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में एसआई भरत सिंह, महिला एसआई सपना शर्मा, हेड कांस्टेबल अश्वनी, हेतराम, अजय, लोकेन्दर, अमित कुमार, महिला हेड कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल लोकेश ,मुकेश ,शिव राम और राहुल की टीम बनाई गई। पुलिस ने बिंदापुर जेजे कॉलोनी में ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में दो शख्श आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी के दौरान इनके पास से फाइन क्वालिटी की 35 ग्राम हेरोइन बरामद की। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर ये पता लगा रही है की ये ड्रग्स कहा से लेकर आये थे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा