नई दिल्ली/- इंद्रदेव ने दिल्लीवासियों को दिवाली पर बारिश का तोहफा देते हुए प्रदुषण से दिल्ली एनसीआर को राहत दिलाई है। वीरवार रात अचानक हुई बारिश से न केवल दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण से हाफ रहे लोगों को राहत मिली है बल्कि दिल्ली सरकार ने भी चैन की सांस लेते हुए आड-ईवन योजना को स्थगित कर दिया है।

गुरुवार रात दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश हुई। मौसम सुहावना होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दिवाली से पहले दिल्ली-नोएडा में लोगों को प्रदुषण से भी राहत मिल गई है। रातभर हुई बारिश के कारण एक्यूआई लेवल 400 से घटकर 100 पहुंच गया है। बहुत दिनों बाद साफ आसमान देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्स यूजर्स ने वीडियो, फोटो शेयर कर नेचर को थैंक्स कहा। पिछले एक महीने से दिल्ली व एनसीआर में लोग प्रदुषण से जूझ रहे थे और कई जगहों पर तो एक्यूआई भी 900 के स्तर को पार कर गया था। वहीं न्यायालयों में भी प्रदुषण को लेकर सरकारों को निर्देश दिये जा रहे थे। हालांकि दिल्ली सरकार सभी संसाधनों का उपयोग कर प्रदुषण से पार पाने के कोशिश कर रही थी लेकिन फिर भी कोई सफलता नही मिल पा रही थी। अब इंद्रदेव ने न केवल सरकार की बल्कि लोगों की परेशानी को भी दूर कर दिया है।
पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानी ईलाकों में बादलों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदुषण को लेकर राज्य सरकारों की आपसी तकरार के साथ ही बारिश ने सभी को राहत दे दी है। दिल्ली की हवा व दृश्य रोशनी इतनी बढ़ गई है कि अब कई किलोमीटर की चीजें साफ दिखाई दे रही है और आसमान भी काफी अरसे बाद नीला दिखाई दिया है। हालांकि विशेषज्ञ इस राहत को मामूली राहत मान रहे है क्योंकि दिवाली का त्यौहार सिर पर है और सरकारें प्रदुषण को लेकर काफी चिंतित है। लेकिन बारिश ने दिल्ली सरकार को जरूर राहत दी है जिसे देखते हुए सरकार ने दिल्ली में सोमवार से लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना को रोक दिया है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी