
मानसी शर्मा /- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार यानी 16अक्टूबर से खेला जाना था लेकिन, बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। मैदान पर पूरे दिन कवर्स थे। कई बार अपडेट आया भी आया कि मैच शुरू हो सकता है लेकिन करीब ढाई बजे खबर आई की पहले दिन का खेल रद्द हो गया है। अब दूसरे दिन का खेल 17अक्टूबर को खेला जाएगा।
दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबले
अभी तक न्यूजीलैंड भारतीय जमीन पर एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। किवी टीम पहली बार 1955में भारत का दौरा किया था। तब 5मैचों की टेस्ट सीरीज में किवी टीम को 2-0से सीरीज गंवानी पड़ी थी। इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्ऱॉ हुए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड 1965में भारत दौरे पर आई। उस वक्त भी एक टेस्ट मैच किवी टीम नहीं जीत सकी थी। तब भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0से जीत था। बाकी तीन मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। उसके बाद 1969में भी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई। जहां पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1पर ड्रॉ हो गई थी।
पिछली सीरीज में भी मिली हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी। यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है। बता दें कि अभी तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 23 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं। जिसमें 12 सीरीज भारत तो वहीं न्यूजीलैंड ने अभी तक 7 सीरीज जीते हैं। वहीं, 4 सीरीज ड्रॉ हुए हैं। मैच की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 22 और न्यूजीलैंड को 13 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा 27 मैच ड्रॉ हुए हैं।
More Stories
अमेरिका के डलास में भीषण सड़क हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
भालू के हमले में पोस्ट मास्टर की दर्दनाक मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू
गंगा किनारे हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, ऋषिकेश में बाहरी युवकों पर बवाल
क्रिकेटर यश दयाल पर युवती का आरोप: कई लड़कियों से रिश्तों का दावा
दिल्ली को जाम से राहत, प्रगति मैदान प्रोजेक्ट का अंतिम अंडरपास 8-9 महीने में होगा तैयार