नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/विक्की झा : नशे को लेकर दोस्ती यारी में हुए झगड़े तो आप सभी सुनते रहते हैं, पर नशे के लेन–देन के चक्कर में क्या आपने कभी किसी बाप–बेटे का झगड़ा सुना हैं?? हम उम्मीद कर सकते हैं, ऐसा केश आज से पहले आपने कभी नहीं सुना होगा, पर कहते हैं ना, यह कलयुग है, यहां कुछ भी असंभव नहीं है।
हाल ही असम में हुए एक हत्याकांड में एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी, क्योंकि पिता ने उसे बीड़ी देने से मना कर दिया बाप के मना करने पर हुई झड़प में पिता की जान चली गई। अपराधी बेटे को जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने कबूलनामें में अपना गुनाह कबूल करते हुए, पुलिस के सामने विस्तार पूर्वक इस पूरे पिता हत्याकांड का वर्णन किया। अपराधी ने बताया कि, पहले उसने अपने पिता से मजदूरी का काम कर थक जाने के बाद बीड़ी मांगी, तो पिता ने उसके हाथों में एक बीड़ी थमा दी। पर एक बीड़ी से पुत्र का मन संतुष्ट ना हुआ, इसके बाद पुत्र ने पिता से एक और बीड़ी मांगी तो पिता ने साफ साफ मना कर दिया।
पिता के मना करने के बाद बाप–बेटे दोनों में बहस छिड़ गई। बहस कब लड़ाई का रूप ले गई पता ही ना चला, और आवेश में आकर पुत्र ने बड़े पत्थर से मारकर अपने ही पिता की हत्या कर दी।
हालांकि सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, पुलिस ने मौका–ए–वारदात पर मौजूद सभी गवाहों और खुद गुनहगार के कबूलनामे के बाद अपराधी पुत्र को अपने हिरासत में ले लिया। पिता और पुत्र के बीच घटी अजीब दास्तां आने वाले कल के लिए एक सीख बनकर हमारे सामने आई है, इन से हमें सीख ले भविष्य में सुधार की कोशिश करनी चाहिए।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान