
बांग्लादेश/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बांग्लादेश में स्थिति लगातार तनावपूर्ण हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ते ही हिंसा की आग बांग्लादेश के हिंदुओं के घरों तक पहुंच गई है। कई हिंदुओं के घरों पर हमले किए गए हैं और कई मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। भारत सरकार ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है और बांग्लादेश प्रशासन से बात भी की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद करीब 100 लोगों की हत्या प्रदर्शनकारियों द्वारा कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा खासकर हसीना समर्थक लोगों पर हमले किए जा रहे हैं।
ISKCON मंदिर को जलाया गया
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है। खुलना डिवीजन के मेहरपुर में स्थित इस्कॉन मंदिर पर बीती रात कुछ कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथियों ने पहले मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया और फिर मंदिर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना की पुष्टि खुद इस्कोन के प्रवक्ता गोविंद दास ने की है। जानकारी के अनुसार, पूरे देश के 29 जिलों में मंदिरों और हिंदुओं पर हमला हुआ है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हालत ऐसी हो गई है कि वे सभी मंदिरों के अंदर ही ताला लगाकर रह रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू मात्र 8% हैं, ऐसे में कट्टरपंथियों का सबसे आसान टारगेट हिंदू बन गए हैं।
विदेश मंत्री का बयान आया सामने
संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में उपजी परिस्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा और गहरा विभाजन और ध्रुवीकरण हुआ है। हम स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा बल स्थिति पर नजर रख रहे हैं और वे अलर्ट पर हैं। बांग्लादेश में करीब 18 हजार भारतीय थे, जिनमें से बड़ी संख्या में छात्र वापस आ गए हैं। वहां 12 से 13 हजार लोग अभी भी हैं। हिंदू अल्पसंख्यकों के कारोबारी प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले हुए हैं और यह सबसे चिंताजनक बात है। हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं और अपने राजदूतों व हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
More Stories
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ्स 2 में मचाया धमाल, अली-रीम को पछाड़कर जीती ट्रॉफी!
66वें जन्मदिन पर छाए संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट से मचाया सोशल मीडिया पर धमाल!
दिल्ली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 3 की मौत, 2 लापता; NH-3 बंद, रेड अलर्ट जारी
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना
सीआईए रेवाड़ी ने सुझाई महिलाओं के यौन उत्पीड़न और लूटपाट की वारदात की गुत्थी