बांग्लादेश/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बांग्लादेश में स्थिति लगातार तनावपूर्ण हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ते ही हिंसा की आग बांग्लादेश के हिंदुओं के घरों तक पहुंच गई है। कई हिंदुओं के घरों पर हमले किए गए हैं और कई मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। भारत सरकार ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है और बांग्लादेश प्रशासन से बात भी की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद करीब 100 लोगों की हत्या प्रदर्शनकारियों द्वारा कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा खासकर हसीना समर्थक लोगों पर हमले किए जा रहे हैं।
ISKCON मंदिर को जलाया गया
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है। खुलना डिवीजन के मेहरपुर में स्थित इस्कॉन मंदिर पर बीती रात कुछ कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथियों ने पहले मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया और फिर मंदिर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना की पुष्टि खुद इस्कोन के प्रवक्ता गोविंद दास ने की है। जानकारी के अनुसार, पूरे देश के 29 जिलों में मंदिरों और हिंदुओं पर हमला हुआ है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हालत ऐसी हो गई है कि वे सभी मंदिरों के अंदर ही ताला लगाकर रह रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू मात्र 8% हैं, ऐसे में कट्टरपंथियों का सबसे आसान टारगेट हिंदू बन गए हैं।
विदेश मंत्री का बयान आया सामने
संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में उपजी परिस्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा और गहरा विभाजन और ध्रुवीकरण हुआ है। हम स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा बल स्थिति पर नजर रख रहे हैं और वे अलर्ट पर हैं। बांग्लादेश में करीब 18 हजार भारतीय थे, जिनमें से बड़ी संख्या में छात्र वापस आ गए हैं। वहां 12 से 13 हजार लोग अभी भी हैं। हिंदू अल्पसंख्यकों के कारोबारी प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले हुए हैं और यह सबसे चिंताजनक बात है। हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं और अपने राजदूतों व हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी