
मानसी शर्मा/- बांग्लादेश में एक बार हिंसा भड़क उठी है। बुधवार देर रात यूनुस समर्थकों ने बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबर्रहमान के घर, जिसे संग्रहालय बना दिया गया था, उसमें तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। यह हिंसा आवामी लीग के समर्थकों ने देशव्यापी आंदोलन करने के ऐलान से एक दिन पहले शुरु हुआ। अब इस बीच यूनुस सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने भारत को खुली धमकी दी है। नाहिद ने कहा, “अगर शेख हसीना नई दिल्ली में बैठकर किसी भी जरिए से यहां की राजनीति में शामिल होती हैं तो उसका जिम्मेदार भारत खुद होगा।“
बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम ने अपने बयान में कहा कि, “भारत ने शेख हसीना को शरण दी और उसके पास इसकी कुछ वजह भी हैं। हमने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए कहा है जो एक कूटनीतिक मुद्दा है। लेकिन अगर शेख हसीना वहां से राजनीति करने की कोशिश करेंगी और वहां बैठकर राजनीतिक सभाओं को संबोधित करेंगी तो इस सबकी जिम्मेदार भारत सरकार होगी।” गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले कई महीनों से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश में सत्तपलट के बाद हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ा था। शेख हसीना का ऐलान गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए खुद शेख हसीना ने भी वीडियों के माध्यम से बांग्लादेश को संबोधित किया था।
उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ उत्पीड़न और मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने आव्हान किया था। लेकिन आवामी लीग अपना प्रदर्शन शुरु करती, इससे पहले यूनुस समर्थकों ने पूरे देश में हिंसा शुरु कर दिया। बांग्लादेश के संस्थापक व पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया। अब दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश में अभी हिंसा का दौर लंबे समय का चल सकता है। हसीना ने किया बड़ा दावा गुरुवार को शेख हसीना ने आवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि, उनके खिलाफ बांग्लादेश में जो आंदोलन किया जा रहा है, वह असल में उनकी हत्या का प्रयास है।
शेख हसीना ने कहा कि, मोहम्मद यूनुस ने उन्हें और उनकी बहन को मारने की योजना बनाई थी। उन्होंने आगे कहा, “अगर अल्लाह ने मुझे इन हमलों के बावजूद भी जिंदा रखा है तो जरूर कुछ काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी बार मौत को कैसे मात दे देती?”शेख हसीना ने अपने घर पर हुए हमले को लेकर कहा कि उनके घर को आग क्यों लगाई गई। वह बांग्लादेश के लोगों से इंसाफ मांगती हैं। उन्होंने क्या बांग्लादेश के लिए कुछ नहीं
किया? आखिर उनका इतना अपमान क्यों किया जा रहा है।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की