नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बी आर जी ग्रुप के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ किया सैक्टर-9 बहादुरगढ़ मेे किया योगाभ्यास।
ग्रूप के सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि कोविड-19 महामारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, लोगों में अकेलापन बढ़ गया है और इसके कारण तनाव भी बढ़ा है, ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए योग करना आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। हर वर्ष 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बी आर जी ग्रुप के काफी सदस्यों जिन्हे अभी वक्स्सिन नहीं लगी है उन्होंनें घर पर ही योग किया । ग्रुप के सदस्य सतीश देशवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण जो परेशानियां पैदा हुई हैं उनसे निपटने तथा चिंता से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिहाज से हम जानते हैं कि योग करना बहुत महत्वपूर्ण है। वही योगा अध्यापक धर्मबीर लोहचब ने कहाँ की योग भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकाग्रता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।
जाने माने अल्ट्रा रनर परवीन सांगवान ने कहा कि योग विचार व संयम की पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।
इस अवसर पर विनोद राठी,प्रथम,एन के नारा,दिनेश पंचाल,रामकुमार ,विजय ,पवन रोहिला,नरेन्द घनघस, कपिल चावला,आदित्य ,नैतिक,प्रियंका ,नरेंद्र कुमार, प्रिंस, आदि मौजूद रहें। बाकी ग्रूप के सदस्यों ने घर पर रहकर वर्चुअल योगा अभ्यास किया।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन