• DENTOTO
  • बहादुरगढ़ में मेगा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 19, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    बहादुरगढ़ में मेगा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन

    -जीको ऐयरकोन लिमिटेड ,भगतसिंह मैत्री संस्था व विश्व हिन्दू परिषद ने लगाया बहादुरगढ़ का सबसे बड़ा वैक्सीनशन कैम्प -630 लोगों ने कैम्प में लगवाया टीका, कैम्प में सेल्फी स्टैंड बना आकर्षण का केंद्र

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जीको एयरकोन लिमिटेड परिसर में जीको कंपनी व शहर की भगतसिंह मैत्री संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद ने बहादुरगढ़ का सबसे बड़े मेगा कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का संचालन डॉ सुंदरम व डॉ गगन जैन के दिशा निर्देश में शहर के सिविल अस्पताल से पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। कैंप का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा प्रान्त के कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डायरेक्टर व भगतसिंह मैत्री संस्था के संरक्षक डॉ मनीष शर्मा व शिक्षाविद एवं योगाचार्य डॉ अंजु अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सिविल अस्पताल की टीम ने कैंप में 18 प्लस आयु वर्ग के 630 लोगों को कोरोना वैक्सीन की कोविशिल्ड की पहली डोज का टीका लगाया। कैम्प में टीका लगवाने वालों ने सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचवाई। कैम्प में सेल्फी स्टैंड आकर्षण का केंद्र रहा।
                        कम्पनी परिसर में लगे कोविड टीकाकरण अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा प्रान्त के कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा सुरक्षा उपाय है। वैक्सीन लगवाकर हमें खुद भी सजग रहना है तथा औरों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करना है। वैक्सीन हमारे शरीर में एक सुरक्षा कवच का काम करती है जो हमें जानलेवा संक्रमण से बचाने का काम करती है।
                        ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डायरेक्टर व भगतसिंह मैत्री संस्था के संरक्षक डॉ मनीष शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नही है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए किसी भ्रम में आने की बजाय कोरोना वैक्सीन का टीका जरुर लगवाए। वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद भी पूर्ण रूप से एक सजग व जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए मास्क जरूर लगाए तथा दो गज की दूरी के नियम का पालन करें।
                        शिक्षाविद व योगाचार्य डॉ अंजु अग्रवाल ने कैम्प में आए हुए लोगों से कहा कि सुबह आधा घण्टा योग जरूर करें क्योंकि योग करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करके खुद भी सुरक्षित रहे तथा औरों को भी सुरक्षित रखने में सरकार व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे।
                         कम्पनी की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनित बत्रा व महाप्रबंधक एवम प्रवक्ता सुशील अग्रवाल ने टीकाकरण के लिए सिविल अस्पताल से पहुंची टीम से नीतू (एल एच् वी) सुनीता, निधी, रेखा, नवीता, दीपक, पूजा, पूनम, अंकिता व स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।इस मौके पर विकसित सुखमय मंच की संचालिका शशि अग्रवाल,भगतसिंह मैत्री संस्था व विश्व हिन्दू परिषद के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।कैम्प के सफल आयोजन के लिए कंपनी के महाप्रबंधक सुशील अग्रवाल ने कैम्प में आए सभी लोगो व दोनों सामाजिक संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox