द्वारका/नई दिल्ली/- द्वारका दक्षिण थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे सनसनी खेज मामले का खुलासा किया है जिसे देखकर लोग पुलिस की वाहवाही कर रहे है। दरअसल पुलिस ने बलात्कार के झूठे मामलों में फंसाकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें महिला व उसके साथी लोगों को झूठे बलात्कार के मामलों में फंसाकर रंगदारी वसूलते थे। पुलिस टीम ने जब ऐसे ही एक मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आऐ जिसपर पुलिस का शक गहराता गया और जब जांच आगे बढ़ी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जांच के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस महिला के साथियों की तलाश में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका दक्षिण थाना में एक महिला ने बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसकी जांच के लिए एसीपी मदन लाल मीणा व एसएचओ आशीष कुमार दुबे ने एसआइ्र रितु, एचसी परवीन और सीटी कुलवंत की टीम गठित की और मामले की जांच करने के निर्देश दिये। टीम ने महिला का स्थाई पता व आधार की जांच की तो पता चला कि इस पते पर कोई एनडी परिवर्तित नाम की महिला नही रहती है। उसका आधार कार्ड भी जाली पाया गया। पुलिस को इस मामले में कुछ शक हुआ तो पुलिस ने महिला की सीडीआर की जांच की तो पता चला कि जिस पते का महिला ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है वह वहां कभी आई ही नही और ना ही वो लोग जिन्हे महिला ने आरोपी बनाया था कभी दिल्ली व द्वारका आये थे। जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इस महिला का एक गिरोह है जो लोगों को झूठे बलात्कार के मामलों में फंसाकर जबरन वसूली करता है। पुलिस ने जांच में पाया कि इससे पहले भी उक्त महिला ने पीएस कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में इसी तरह के सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पीएस सीमापुरी, दिल्ली में एक मामला दर्ज कराया है। और अब दक्षिण द्वारका थाना में भी मामला दर्ज कराया है। जांच में पता चला कि महिला का पहचान पत्र भी नकली है और मोबाइल फोन किसी आरके के नाम से पंजीकृत पाया गया। सभी जांच का मिलान करने पर पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो भांडा फूट गया। महिला के साथ उसकी एक महिला मित्र व एक व्यक्ति जो जबरन वसूली का काम करते थे उनके बारे में पता चला। गिरोह के दूसरे सदस्यों अभी गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को महिला ने आरोपी बनाया है उनकी भी सीडीआर की जांच की गई और पूछताछ की गई तो पता चला कि वो लोग कभी दिल्ली आये ही नही।
पर्याप्त सबूत होने के बाद, एनडी उर्फ आरके (असली नाम का खुलासा नहीं किया गया) के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर नंबर 437/22 यू / एस 420/468/471 आईपीसी पीएस द्वारका साउथ में। जांच के दौरान, यह पाया गया कि एक अन्य महिला (नाम का खुलासा नहीं) और कई अन्य व्यक्ति भी सेक्सटॉर्शन समूह में शामिल हैं। जांच के दौरान उसके पास से अलग-अलग ब्योरे वाले जाली मूल आधार कार्ड बरामद किए गए। वर्तमान मामले की जांच अन्य सह-आरोपियों को पकड़ने के लिए जारी है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन