नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बरेली/यूपी/शिव कुमार यादव/- यूपी के बरेली के एक मिशनरी स्कूल में छात्रों की राखी कैंची से कटवाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन व अभिभावकों ने स्कूल पंहुच कर जमकर हंगामा किया और स्कूल पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से न केवल माफी मांगी बल्कि शिक्षकों ने बच्चियों से राखी भी बंधवाई।
जानकारी के मुताबिक मामला बरेली के आंवला थानाक्षेत्र के भमोरा रोड में स्थित होली फैमिली कान्वेंट स्कूल का है। यहां छात्र-छात्रा राखी पहनकर स्कूल पहुंचे थे जिसके बाद किसी टीचर ने विरोध करते हुए विद्यार्थियों के हाथ से राखी और कलावा उतरवा लिए। उनकी राखी और कलावे को कैंची से काटा गया। इस बात की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कूल प्रबंधन से माफी मंगवाई।
स्कूल ने मानी गलती, लिखित में माफी मांगी
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि राखियां उतरवाने की बात पता चलने पर हिंदू संगठन के लोगों के साथ कई माता-पिता भी स्कूल पहुंचे। उनके विरोध जताने पर स्कूल प्रबंधन ने गलती मानते हुए आगे से ऐसी गलती ना करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद आखिर में हिंदू संगठनों ने स्कूल की छात्राओं से स्कूल स्टाफ को राखियां बंधवाईं। एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि रक्षाबंधन की राखी को कैंची से कटवाया गया। छात्रों से कहा गया कि हिंदू धर्म का कोई प्रचार-प्रसार यहां (स्कूल में) नहीं होगा।
माफीनामे में स्कूल ने लिखा- आगे नहीं होगी गलती
एक अन्य अभिभावक ने बताया कि स्कूल के इस कृत्य से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है। वह इसका कड़ा विरोध करते हैं.अभिभावकों के विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने स्वीकार किया है कि उनसे भूल हुई है और भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं होगी। इसका माफी नामा स्कूल की मोहर लगाकर तमाम हिंदू संगठनों और विद्यालय के छात्रों के सामने जारी किया गया है।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस