बरेली/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती ने अपने प्रेम संबंध को सामाजिक मान्यता देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी के साथ विवाह किया। बताया जा रहा है कि दोनों बीते कई वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे और लिव-इन रिलेशन में साथ रह रहे थे। आखिरकार शनिवार को दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को एक नई पहचान दे दी।
पांच साल की संगत के बाद लिया विवाह का निर्णय
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी युवती नेहा अंसारी की मुलाकात करीब पांच वर्ष पहले बहेड़ी क्षेत्र के हरपुर बहरुआ गांव के रहने वाले सुरजीत गौतम से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच मित्रता हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। परिवार की असहमति के कारण दोनों ने विवाह करने का फैसला उस समय टाल दिया था और एक साथ रहने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में बीते पांच सालों से सहमति से रह रहे थे।
मंदिर में हिंदू रीति से लिए सात फेरे
शनिवार को नेहा और सुरजीत ने बरेली के एक स्थानीय मंदिर में हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह किया। विवाह के समय दोनों ने पारंपरिक वस्त्र धारण किए और अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए। विवाह की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं। विवाह के बाद युवती ने घोषणा की कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह नेहा कुमारी के नाम से जानी जाएगी।
युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार, परिवार पर लगाए आरोप
विवाह के उपरांत नेहा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसे अपने परिजनों से खतरा है। उसने कहा कि उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है और पहले भी उस पर दबाव बनाया गया था। नेहा ने बताया कि उसकी मां घर छोड़कर किसी और के साथ चली गई थी, जिसके बाद उसके पिता का व्यवहार भी उसके प्रति कठोर हो गया। उसने कहा कि अब वह अपनी मर्जी से जीवन व्यतीत करना चाहती है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि वह भयमुक्त होकर अपने पति के साथ रह सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित