मानसी शर्मा / – अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। पीएम दौरे से मुख्यमंत्री योगी (Cm Yogi) आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर रहे। सीएम योगी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदलने के संकेत दिए। पढ़िए पूरी खबर…
अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity of Life) कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। इससे पहले अयोध्या में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
नए अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम क्या होगा?
सीएम योगी ने निरीक्षण करते समय रेल अधिकारियों (Railway Officers) के समक्ष स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नए अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो सकता है।
पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का करेगें दौरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। पीएम दौरे से पहले सीएम योगी गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर रहे। दौरे के क्रम में उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के संकेत दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन के नाम में जंक्शन की जगह धाम जुड़ जाए तो सही रहेगा। माना जा रहा है रेल अधिकारीयों ने उनके सुझाव को गंभीरता से लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की पूरी संभावना है।
अयोध्या की स्वच्छता पर विशेष ध्यान
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को लेकर सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अयोध्या की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था (Security System) और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए खास योजनाएं बनाए। इन्हीं तमाम चीजों का जायजा लेने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे। पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के बगल में विशाल जनसभा सम्बोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी श्री राम चंद्र एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण करेंगे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी