नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश को विवादों से निकालने के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग उठाई। इसके लिए उन्होने द्रोपदी ट्रस्ट की डाॅ. नीरा मिश्रा के शोध का हवाला भी दिया। साथ ही उन्होने तमिलनाडु के एक महान ऋषि की बात को दोहराते हुए कहा कि जबतक दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ नही रख जायेगा तब तक देश विवादों से घिरा रहेगा।
राज्यसभा सदस्य स्वामी ने दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखने की मांग उठाई है। उन्होंने लिखा कि डॉ. नीरा मिश्रस् के शोध में पाए गए तथ्य राजधानी के दोबारा नामकरण के लिए पर्याप्त हैं। इसके साथ ही स्वामी ने यह भी लिखा कि तमिलनाडु के एक महान ऋषि ने मुझे बताया था कि जबतक दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ नहीं कर दिया जाता तबतक देश में विवादों की स्थिति बनी रहेगी।
बता दें कि डॉ. नीरा मिश्रा ने अपने शोध पत्र में ऐसे कई साक्ष्य इकट्ठे किए हैं जिनसे यह प्रमाणित होता है कि वर्षों पहले मौजूदा दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ हुआ करता था। शोध में बताया गया है कि महाभारत में तो इसका जिक्र है ही, साथ ही 1911 में ब्रिटिश सरकार की अधिसूचना में भी इसके प्रमाण मिलते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के रिकॉर्ड के साथ ही ब्रिटिश व मुगल शासन के राजस्व व अन्य रिकॉर्ड में भी इसका नाम इंद्रप्रस्थ होने का उल्लेख है।
-भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ रखने की मांग उठाई
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी