
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ हरियाणा /शिव कुमार यादव/- नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर प्रशासन की सख्ती को देखते हुए वीएचपी ने नरमी के संकेत दिये है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता ने कहा है कि ये यात्रा सिर्फ़ सांकेतिक तौर पर पूरी की जाएगी।
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “आज श्रावण मास का आख़रि सोमवार है. विश्व हिंदू परिषद आज जगह-जगह जलाभिषेक कर रहा है। हमारे नेता आलोक कुमार नल्हड़ मंदिर पहुंचने वाले हैं और वो वहां जलाभिषेक करेंगे। उनके साथ सर्व हिंदू समाज के बड़े-बड़े प्रतिनिधि भी रहेंगे। मेवात पंचायत के लोग उनका सहयोग करेंगे। हमने सरकार की समस्याएं और जी-20 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए इस बार तय किया है कि अधूरी यात्रा को प्रतीकात्मक तौर पर पूरा करेंगे।“

नूंह में आज यानी 28 अगस्त को वीएचपी की ब्रजमंडल की शोभायात्रा पर प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। हालांकि वीएचपी अभी भी ब्रजमंडल की अधुरी शोभायात्रा को पूर्ण करने पर अड़ी है लेकिन पुलिस सिर्फ 30 लोगों को दो गाड़ियों में भरकर पूजा-पाठ के लिए नलहरेश्वर मंदिर पंहुची है। बता दें कि प्रशासन ने सिर्फ जलाभिषेक की परमिशन दी है। वहीं पुलिस ने अहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है और पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर गश्त कर रही हैं।

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद, सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी है। हालांकि, सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी। पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट है। इनके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को परमिशन मिली है। पुलिस नूंह बाइपास से पुलिस दो गाड़ियों से लोगों को नलहरेश्वर मंदिर के लिए लेकर निकली है। इनमें करीब 30 लोग हैं। मंदिर के डेढ़ किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों के अलावा मीडिया को भी आगे जाने की परमिशन नहीं है। सिर्फ स्थानीय लोगों को आईडी देखकर एंट्री दी जा रही है।

नूंह यात्रा में हिस्सा लेने अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने गुरुग्राम सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं। हरियाणा से लगने वाली दिल्ली, राजस्थान और यूपी बॉर्डर भी सील हैं। जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद हैं। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक के लिए बैन लगा रखा है।
इस बार मुस्लिम समुदाय भी सावधानी बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।
संगठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य और योगेश हिलालपुरिया, जिन्हें प्रशासन ने मंदिर जाने की परमिशन दी है, उन्हें रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सोनीपत में धारा 144 लगाई गई है। फरीदाबाद में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है। नूंह में रविवार रात से ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया। फोर्स ने अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर रेत की बोरियों की दीवार बना रखी है।
सबसे पहले जानिए यात्रा का शेड्यूल
टभ्च् ने ब्रजमंडल यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, सुबह 11 बजे नूंह के नल्हड़ गांव स्थित ऐतिहासिक नलहरेश्वर महादेव मंदिर से जलाभिषेक के साथ यात्रा शुरू होगी। यहां से यात्रा नूंह शहर से गुजरते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी। सिंगार गांव में खत्म होगी। इस दौरान नलहरेश्वर मंदिर और फिरोजपुर झिरका और सिंगार गांव के मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम होगा।
वीएचपी नेता आलोक कुमार ने बताया कि मेवात का इलाका संवेदनशील है, इसलिए हम 31 जुलाई को हिंसा की वजह से अधूरी रह गई यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो यात्रा बीच में छूट गई थी, उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है और आज, यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है।
सीएम-विहिप आमने-सामने
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेता इस यात्रा को लेकर आमने-सामने हैं। सीएम ने यात्रा से एक दिन पहले, रविवार को कहा था कि नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई। सीएम ने लोगों से अपील की थी कि वह नूंह न जाकर अपने नजदीकी मंदिर में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम करें। सीएम के इस बयान के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि 28 अगस्त की सुबह 11 बजे नूंह के नलहरेश्वर मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता।
डीजीपी-सीआईडी चीफ के साथ सीएम की मीटिंग
नूंह में दोबारा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद सीएम मनोहर लाल ने रविवार सुबह ही चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और सीआईडी चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे लंबी मीटिंग की। इसमें नूंह के ताजा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई।
दरअसल 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान पुलिस और ब्प्क् के बीच तालमेल न होने को लेकर सवाल खड़े हुए थे। ब्प्क् के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था, मगर पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला। उसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृहसचिव को इंस्पेक्टर के दावे की जांच के आदेश भी दिए थे।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू