
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में इस समय चाइनीज मांझा लोगों की ही नही प्राणीयों की भी जान का दुश्मन बना हुआ है। दिल्ली में चाइनीज मांझे से रोजाना हो रहे हादसों पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पंतग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चाइनीज मांझे के 33 बंडल भी जब्त किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचना और उसका उपयोग करना गैरकानूनी है।

बाहरी दिल्ली जिले की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘व्यक्तियों या जानवरों की जान जोखिम में डालने वाले मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो सौ पतंगें और चाइनीज मांझे के 33 बंडल भी बरामद किए गए हैं। चाइनीज मांझा बेचना और उसका इस्तेमाल करना दोनों ही अपराध है।’
पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गत बुधवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही सात साल की लड़की का चाइनीज मांझे से गला कट गया था और उसकी मौत हो गई थी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2017 में राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, इसी साल फरवरी में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को चाइनीज सिंथेटिक मांझे के निर्माण, बाजारों में उसकी बिक्री तथा खरीद और भंडारण की जांच करने का निर्देश दिया था।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा