विशाखापट्टन/शिव कुमार यादव/- सैंट्रल पैरामलिट्री एक्स सर्विस-मैंन वेलफेयर एसोसिएशन विशाखापटनम के बैनर तले सैंकड़ों पैरामिलिट्री परिवारों द्वारा पैशन बहाली व अन्य सुविधाओं को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विशाखापट्टन के कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

कानफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैंकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा विशाखापटनम लाइब्रेरी में इकट्ठा हो कर 13 दिशंबर 2001 संसद हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा देश की चाक चौबंद चौकसी करने वाले जवानों ने लोकतंत्र के मंदिर संसद को आतंकी हमले से बचाया और ईनाम के तौर पर सरकार ने पैरामिलिट्री जवानों की पुरानी पैंशन बंद कर दी जिसपर कानफैडरेसन ने आश्चर्य व्यक्त किया। इस मौके पर कॉनफैडरेसन चेयरमैन पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा विधवाओं व वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। विशाखापटनम लाइब्रेरी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा शांति पुर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें, वन रैंक वन पेंशन, पुरानी पैंशन बहाली, जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पेंसरियां खोलने, जिला स्तर पर हरियाणा की तर्ज पर आंध्रप्रदेश राज्य में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, मध्य प्रदेश की तर्ज पर पुलिस हेल्प डेस्क की स्थापना, अर्ध सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना, सीआईएसएफ कर्मियों के लिए सीएलएमएस सुविधा उपलब्ध कराने, एक्स मैन व शहीद का दर्जा देने की मांग की गई।

जिला कलेक्टर श्री के एस विशवानाथन को महासचिव रणबीर सिंह द्वारा गुलदस्ता भेंट कर टीम आंध्रप्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जयेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष, रणबीर सिंह महासचिव, बलबीर सिंह कार्डिनेटर हरियाणा, आर श्रीनिवास राव प्रेसिडेंट, सीएएसएन बाबू, वी हरिनाथ स्टेटस कार्डिनेटर, एच हरीबाबू, जीएसबी सुब्रमण्यम सेक्रेटरी, वाई श्रीनिवास, एसओ भास्कर, एवीएसएन वर्मा, ए हरीप्रसाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित