
दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नई दिल्ली (महेश मिश्रा): गत 23 वर्षों से श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) विश्वभर से ज्ञात अज्ञात अस्थियां एकत्रित कर उन्हें पूर्ण सनातन रीति रिवाज से कर रही गंगा, हरिद्वार में विसर्जित।

जबकि कलयुग में यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने ही पराए हो गए है वहीं श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेंद्र जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता 2003 से इस पुण्य कार्य ज्ञात अज्ञात लोगों की अस्थियां एकत्रित कर हर साल हरिद्वार के सती घाट पर गंगा मैया में पूरे सनातनी रीति रिवाज से प्रवाहित कर उनके मोक्ष की कामना करते है।

2011 में 135 एवं 2016 में 160 लोगो की अस्थियां पाकिस्तान से भारत में लाकर उनका विसर्जन किया और अब 9 साल बाद फिर पाकिस्तान से हिंदू एवं सिख भाइयों की 400 अस्थियां पाकिस्तान के पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ महाराज के द्वारा भारत ला कर अटारी/बाघा बॉर्डर पर श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेंद्र जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता एवं अन्य के सुपुर्द किया गया जो कि अब दिल्ली के प्राचीन निगम बोध घाट, जमना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली पर रखी है जिसकी 24वीं अस्थि विसर्जन यात्रा 21 फरवरी को दिल्ली के आई टी ओ से 9 बजे प्रारंभ हो कर 22 फरवरी को हरिद्वार के सती घाट पर 1 बजे 100 किलो दूध की धारा एवं सनातनी रीति रिवाज के साथ पूर्ण होगी।
2003 से इस पुण्य कार्य में कई और संस्था एवं पुण्यात्मा जुड़ गई है जो हर साल इस यात्र में सम्मिलित होते है एवं तन, मन एवं धन से सहयोग करते है। संस्था भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जिससे जो भी इसमें सहयोग करता है उसे भारत सरकार द्वारा आयकर में 80जी के अंतर्गत छूट मिलती है।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान