मानसी शर्मा /- विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ दिया है। पाकिस्तान को इस जीत काफी ज्यादा जरूरत थी। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से अंक तालिका में पाकिस्तान 5 स्थान पर पहुंच गया है। विश्व कप के 7 मुकाबलों में तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में की रेस में बनी हुई है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के दो मैच बाकी हैं। पहली न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा। इसके बाद इंग्लैंड का भिडेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने बचे हुए दोनों मुकाबला जीतना होगा। वहीं दूसरी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा।
4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला
4 नवंबर को पाकिस्तान को मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। वहीं 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ हो होगा। न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में काफी शानदार रहा है। भले न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने मात दी है। लेकिन उनके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे है। साथ ही अंक तालिक में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
इंग्लैंड से जीत जरूरी
इंग्लैंड ही भले ही इस विश्व कप से बाहर हो गया है। टूर्नामेंट एक जीत मिली है। लेकिन उनको हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत के खिलाफ गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। साथ ही इंग्लैंड की पाकिस्तान का खेल खराब कर सकती है। अगर पाकिस्तान ये दोनों जीत भी लेता है। तो उसे दूसरे टीम को प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा। साथ ही अपने रन नेट को भी बेहतर करना होगा।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी