नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/ मानषी शर्मा/भावना शर्मा/- पयांवरण सुरक्षा को लेकर द्वारका पुलिस ने वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मेगा प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ किया है। वन महोत्सव सप्ताह के दौरान द्वारका पुलिस जिला डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होने मीडिया के माधयम से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा भी लोगों तक पंहुचाया।
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि वनों की अंधाधुंध कटाई के चलते प्राकृतिक आपदाओं व भीषण प्रदूषण के संकट से आज पूरा देश व विश्व जूझ रहा है। आये दिन हम किसी न किसी संकट का सामना कर रहे है लेकिन फिर भी हम पर्यावरण के प्रति लापरवाह ही बने हुए है। लेकिन अब समय आ गया है जब हमें पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे। इसके लिए सबसे जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाये। इस संबंध में द्वारका पुलिस जिला डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि इन सभी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए द्वारका पुलिस ने वृक्षारोपण करने के लिए एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ करार किया है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रदुषण से होने वाली दिक्कतों का सामना कर सके और दिल्ली को प्रदुषण मुक्त बना सकें।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान सभी एसएचओ और एसडीपीओ ने अपना योगदान दिया और उन्होंने करीब सभी थाना परिसरों में पौधारोपण किया। साथ ही डीसीपी श्री मीणा ने द्वारका जिले के अधिकार क्षेत्र में पुलिस उपयुक्त कार्यालय परिसर व पुलिस थानों और आसपास के क्षेत्र में फलदार व छायादार पेड़ लगाने की अपील की। साथ उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी है। ताकि हम अपने आसपास के वातावरण को बचा सके और पर्यावरण को शुद्ध रख सके। इस अभियान में एनजीओ व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग देने की प्रतिबद्धत्ता दोहराई। उन्होने कहा कि उनके संगठन लगातार क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य कर रहे है। इस अभियान में सहयोग देने के लिए डीसीपी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने वन महोत्सव सप्ताह के दौरान पेड़ लगायों, पेड़ बचाओं का दिया नारा
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी