मानसी शर्मा /- शुक्रवार से पांच मैचों की बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने वाली है। बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास होगा। अब मैच से करीब 18 घंटे पहले बुमराह ने प्रेस वार्ता करके कई पहले मैच को लेकर अहम बातें कही हैं।
पहले टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 3-0 की हार का बोझ लेकर पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगी। जब उनसे 22 नवंबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम तय हो चुकी है और इसका खुलासा हम टॉस के समय करेंगे। हालांकि, बुमराह ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
शमी की होगी वापसी!
बुमराह ने कहा,”जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुवात करते हैं लेकिन जब आफ हारते हैं, तब भी ऐसा ही होता है। हम भारत से कोर्ई बोझ लेकर ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं।”साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड से हार मिलने के बाद हमने कई सबक लिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हालात अलग हैं औऱ नतीजे भी अलग रहे हैं। साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की वापसी पर कहा कि वो टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं और प्रबंधन उनपर कड़ी नजर रखे हुए हैं। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो उन्हें आप जल्दी यहां देख सकते हैं।
जब पत्रकारों ने बुमराह से कप्तानी के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, ”यह सम्मान की बात है। मेरी अपनी शैली है। विराट अलग थे और रोहित अलग हैं। मैं इसे कप्तानी के रूप में नहीं देखता। मैं इसे एक बड़ा मौका के रुप में देख रहा हूं।“साथ ही बुमराह ने कहा कि हम पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमले इसके लिए खूब तैयारियां की हैं।
बारिश होने की संभावना
पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम होने वाला है। हालांकि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। 20 नवंबर को बारिश होने के कारण टीम इंडिया प्रैक्टिश नहीं कर पाई थी। 21 नवंबर को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में 22 नवंबर को भी 25%बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, अगले चार दिवों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना 0% है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उदास होने की जरुरत नहीं है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित