नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अमृतसर/शिव कुमार यादव/- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल अनमोल अमेरिका में नजर आया है। अनमोल मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में पहुंचा हुआ था। यह कार्यक्रम कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हुआ था।
वीडियो में अनमोल भी स्टेज पर नजर आ रहा है। वह सेल्फी भी लेता नजर आ रहा है। यह वीडियो बीते 16 अप्रैल की बताई जा रही है। अनमोल के इन सिंगर्स के साथ नजर आना इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि मूसेवाला के कत्ल के मामले में लगातार कुछ पंजाबी सिंगरों पर सवाल उठ रहे हैं। मूसेवाला के माता-पिता भी लगातार ये बात कहते रहे हैं कि उनके बेटे के कत्ल की साजिश में म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं।
अनमोल ने गोल्डी बराड़ संग हत्याकांड को अंजाम दिया
पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया था कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भांजे सचिन ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मूसेवाला की रेकी कराई। फिर शूटर्स और उनके लिए हथियारों का इंतजाम किया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को शाम करीब साढ़े 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनके साथ गनमैन नहीं थे। उनकी थार जीप भी बुलेट प्रूफ नहीं थी।
लॉरेंस ने कत्ल से पहले भारत से बाहर भेजा
लॉरेंस की कोशिश थी कि सचिन और अनमोल मूसेवाला का कत्ल करवाएं, लेकिन उसके बाद इस केस में उनका नाम न आए या फिर पुलिस उन्हें अरेस्ट न करे। भाई को बचाने के लिए लॉरेंस ने मूसेवाला का कत्ल करवाने से पहले भाई अनमोल और भांजे सचिन के फेक पासपोर्ट बनवाए और उन्हें बाहर भेज दिया। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
कीनिया से होते हुए अमेरिका पहुंचा अनमोल
लॉरेंस ने भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन को एक साथ हत्या से पहले ही नकली पासपोर्ट पर विदेश भिजवा दिया था। थापन और सचिन पहले नेपाल गए थे। वहां से भागे सचिन थापन को तो पुलिस ने अजरबैजान में पकड़ लिया, लेकिन अनमोल दुबई से कीनिया, कीनिया से दुबई और अब अमेरिका पहुंच चुका है।
करण औजला की सफाई की 4 बड़ी बातें
1.
कॉमन फ्रेंड ने बुलाया था
सोशल मीडिया पर विरोध होने पर सिंगर करण औजला ने इस पर सफाई भी दी है। करण औजला ने कहा- मुझे नहीं लगा कि मुझे इसकी जरूरत है, लेकिन इतने सारे पोस्ट और संदेशों को देखने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड ब्। में कार्यक्रम के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे और भाई शैरी मान को हमारे कॉमन फ्रेंड के अनुरोध पर एक रिसेप्शन शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था।
2.
हमें नहीं पता, शादी में कौन शामिल हो रहा
कलाकार के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारे द्वारा बुक किए गए शादी के शो में कौन शामिल हो रहा है या किसे आमंत्रित किया जा रहा है। इसलिए मैं शादी के शो करना पसंद नहीं करता। मेरे ध्यान में लाया गया है कि मेरे व भाई शैरी के परफार्म करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति पीछे था। जब तक मैंने इन पोस्ट और संदेशों को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वह कौन हो सकता है।
3.
मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता, शो पर ध्यान देता हूं
एक कलाकार के रूप में मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करता हूं और शो छोड़ देता हूं। मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता क्योंकि आसपास बहुत से लोग हैं। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कई कैमरे और फोन लगातार रिकॉर्डिंग कर रहे थे और आमतौर पर मैं जहां हूं, वहीं होता हूं। मैं कभी भी जानबूझकर इसमें शामिल नहीं होता या खुद को इस तरह की किसी भी चीज़ से नहीं जोड़ता।
4.
मुझे इन चीजों में शामिल न करें
मुझे इन चीजों में शामिल न करें। एक कलाकार के रूप में आप पहले से ही कई चीजों से गुजर रहे हैं जैसा कि आप सभी अब जानते हैं। यह एक विनम्र अनुरोध होगा कि स्थिति को और जटिल न करें। आशा है कि इससे मामला स्पष्ट हो गया होगा।
बता दें कि जब विक्की मिड्डूखेड़ा का कत्ल हुआ तो लॉरेंस ने जेल में कसम खाई थी कि वह सिद्धू मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ेगा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस ही है। उसी ने तिहाड़ जेल में बैठकर इसकी साजिश रची। फिर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन थापन की मदद से उसे अंजाम भी दिया।
More Stories
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
यूपी में गिराई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, तहसीलदार ने दिया आदेश…देना होगा जुर्माना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज