नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीनीज के चयन में बड़ा उल्टफेर किया गया है। चेतन शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी है। जबकि कप्तान विराट कोहली समेत 8 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तथा कई नये चेहरों को इस सीरीज में खेलने का मौका भी दिया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के निराशजनक प्रदर्शन व ग्रुप लेवल में ही हारकर बाहर हो जाने की गाज कई खिलाड़ियों पर गिरी है हालांकि चयनकर्ता इसे आराम देने की वजह बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन हकीकत यही है कि इस वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गाज तो गिरनी थी और यह उल्टफेर उसी की ओर इशारा कर रहा है। वहीं चयनकर्ताओं का कहना है कि अब उन कड़वीं यादों को भूलाकर आगे बढ़ने का समय है और उसी को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज पर फोकस किया जा रहा है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि 3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल टी-20 टीम में चुने गए हैं। वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम इंडिया में मौका मिला है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम इन्हें सेलेक्टर्स ने दिया है।
भारतीय टी-20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. को टीम में जगह मिली है।
8 खिलाड़ियों को दिया गया आराम
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा का नाम इसमें शामिल है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का आगाज ज्20 वर्ल्ड कप खत्म होने के 3 दिन बाद ही हो रहा है। 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज जयपुर में होगा। इसके बाद दूसरा ज्20 मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा.जबकि तीसरा ज्20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। ज्20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है। पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर और दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच होगा।
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा