नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- नए साल की शुरुआत में नासा (NASA) अंतरिक्ष में एक बड़ा और बेहद महत्वपूर्ण अभियान शुरू करने जा रहा है। जनवरी महीने में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर दो बड़े स्पेसवॉक किए जाएंगे। इन अभियानों का मकसद स्टेशन की बिजली आपूर्ति प्रणाली को और मजबूत करना, भविष्य के नए सोलर पैनल लगाने की तैयारी करना और जरूरी तकनीकी मरम्मत को अंजाम देना है। नासा ने इस मेगा प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (@NASA) के जरिए साझा की है।
6 जनवरी को होगी मीडिया ब्रीफिंग
नासा इन स्पेसवॉक से जुड़ी पूरी जानकारी 6 जनवरी को ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में देगा। यह ब्रीफिंग नासा के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित की जाएगी। इसमें मिशन के उद्देश्य, तकनीकी पहलुओं और स्पेसवॉक की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
पहला स्पेसवॉक: 8 जनवरी 2026
पहला स्पेसवॉक 8 जनवरी 2026, गुरुवार को किया जाएगा। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री माइक फिंक और जेना कार्डमैन स्पेस स्टेशन के ‘क्वेस्ट एयरलॉक’ से बाहर निकलेंगे।
इस स्पेसवॉक का मुख्य उद्देश्य ‘2A पावर चैनल’ को तैयार करना है, ताकि भविष्य में वहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रोल-आउट सोलर ऐरे (iROSA) लगाए जा सकें। ये नए सोलर पैनल स्टेशन को अधिक बिजली उपलब्ध कराएंगे और इसके दीर्घकालीन संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे।
खास बात यह है कि यह जेना कार्डमैन का पहला स्पेसवॉक होगा, जबकि माइक फिंक अपने करियर का 10वां स्पेसवॉक करेंगे। इसके साथ ही फिंक नासा के इतिहास में सबसे ज्यादा स्पेसवॉक करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जहां पहले से पैगी व्हिटसन और माइकल लोपेज-एलेग्रिया जैसे दिग्गजों का नाम दर्ज है।
दूसरा स्पेसवॉक: 15 जनवरी 2026
दूसरा स्पेसवॉक 15 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्पेस स्टेशन के कैमरा पोर्ट-3 पर लगे हाई-डेफिनिशन कैमरे को बदला जाएगा। साथ ही ‘हार्मनी मॉड्यूल’ पर आने वाले स्पेसक्राफ्ट के लिए नई नेविगेशन डिवाइस (प्लानर रिफ्लेक्टर) स्थापित की जाएगी।
इसके अलावा स्टेशन के S6 और S4 ट्रस पर मौजूद अमोनिया सर्विसर जम्पर यानी फ्लूइड पाइप को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस स्पेसवॉक में शामिल होने वाले अंतरिक्ष यात्रियों और सटीक समय की घोषणा नासा बाद में करेगा।
कौन देगा मिशन की जानकारी
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नासा के वरिष्ठ अधिकारी मिशन से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। इनमें ISS ऑपरेशंस इंटीग्रेशन मैनेजर बिल स्पिच, स्पेसवॉक फ्लाइट डायरेक्टर डायना ट्रूजिलो और हेइडी ब्रूअर शामिल होंगी। आम लोग सोशल मीडिया पर #AskNASA के जरिए अपने सवाल भी पूछ सकेंगे।
क्यों अहम हैं ये स्पेसवॉक
ये दोनों स्पेसवॉक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के 278वें और 279वें स्पेसवॉक होंगे और वर्ष 2026 के पहले स्पेसवॉक भी माने जाएंगे। ये ‘एक्सपीडिशन-74’ मिशन के तहत किए जाने वाले शुरुआती अभियानों में शामिल हैं।
कुल मिलाकर, ये स्पेसवॉक ISS को भविष्य के लिए सुरक्षित, ऊर्जा-सक्षम और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होंगे।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन