रोहतक/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- नारायणा थाना पुलिस ने दोस्त की हत्या कर रु 4.80 लाख लूटने वाले 4 बदमाशों को हरियाणा के रोहतक ज़िले से गिरफ्तार किये है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम अनुज ,अभिषेक उर्फ़ गंजा ,नीरज और सूरज है। ये सभी हरियाणा के जींद ज़िले के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 4 लाख 80 हज़ार रूपए नकद ,एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को बरामद किया है।
पश्चिम ज़िले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया की 12 जून को पुलिस को नारायणा गांव में विभूति कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी और साथ ही घर में लूटपाट भी की गई थी। मामले की छानबीन के लिए एसएचओ संदीप यादव की देखरेख में SI सुमित ,बृजेश पटेल ,ASI धनी राम ,हेड कांस्टेबल विनोद ढाका ,दीपेश ,सागरमल ,सुमेर ,कांस्टेबल रवि ,दिनेश और मंजीत की टीम बनाई गई। पुलिस ने तक़रीबन 250 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की ,तभी पुलिस ने अनुज नाम के एक शख्श को शक के आधार पर रोहतक से गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया की उसकी मृतक विभूति कुमार के साथ दोस्ती थी और उसके ऊपर काफी क़र्ज़ चढ़ गया था जिसके चलते उसने अपने तीन साथी अभिषेक उर्फ़ गंजा ,नीरज और सूरज के साथ मिलकर विभूति कुमार की हत्या कर दी थी और उसके घर से 4 लाख 80 हज़ार रूपए लूटकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने इसकी निशानदेही पर रोहतक से अभिषेक उर्फ़ गंजा ,नीरज और सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी