नांगलोई/नई दिल्ली/- नांगलोई जेजे कॉलोनी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्रा के सिर पर पंखा गिरने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन छात्रा के उपचार में सहयोग कर रहा है। हालांकि अभी भी छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों को यह भी डर सता रहा है कि ईलाज के बाद उनकी बेटी पूर्ण रूप से ठीक भी हो पायेगी या नही। वहीं भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों को लेकर आप के दांवों पर सवालिया निशान लगा दिया है।

इस मामले पर सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि स्कूल की छत से पंखा गिरने से छात्रा को गंभीर चोटें आई है। यह दर्शाता है कि दिल्ली के स्कूलों का कितना विकास हुआ है। वहीं घायल अंजलि की मां पानो देवी ने बताया कि वह नवमी कक्षा में पढ़ती है। शनिवार को स्कूल गई थी। लंच टाइम के बाद जैसे ही वह अपनी कक्षा में बैठी। उसी दौरान पंखा उसके सिर पर गिर गया। उसे स्कूल प्रबंधन ने ही सोनिया अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की जानकारी हमें दी। छात्रा अंजलि ने कहा कि छत में सीलन है और इसी कारण पंखा अचानक नीचे गिर गया। इससे मुझे काफी चोट लगी है। अभी भी सिर चकरा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 2 दिन आईसीयू में रखा गया यहां पर सभी टेस्ट किए गए। पानो देवी ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि कहीं आगे चलकर सिर में लगी चोट परेशानी का सबब न बन जाए। स्थानीय विधायक रविंद्र शौकीन ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर इस तरह का मामला है तो छात्रा का बेहतर इलाज कराया जाएगा। उत्तर पूर्वी जिला भाजपा उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मामले की जानकारी देते हुए छात्रा के परिवार की मदद करने के लिए पत्र लिखा है।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?