मुंबई/शिव कुमार यादव/- देश में नफरती भाषण पर गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया है। अजहरी पर भाषण के जरिए नफरत फैलाने का आरोप है। पुलिस की मानें तो मौलाना के खिलाफ धारा 153 (ए), 505 सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मौलाना को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है।
मुंबई डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि घाटकोपर के साथ-साथ पूरे मुंबई में शांति है। पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है। हर जगह शांति हैं। अफवाहों पर ध्यान देने से बचें। मौलाना अजहरी के वकील आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था। हमने इसका विरोध किया है। अजहरी को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। हमें नोटिस दिया जाना चाहिए लेकिन अभी तक हमें कोई नोटिस नहीं मिला है। मौलाना को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। मौलाना को गुजरात एटीएस जूनागढ़ लेकर जाएगी।
मौलाना ने समर्थकों से किया यह आग्रह
अजहरी को हिरासत में लेने की वजह से समर्थकों में काफी आक्रोश है और बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। मौलाना ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे अपने समर्थकों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा जोश में होश नहीं खोना चाहिए। स्थिति जो भी हो, मैं आपके सामने हूं। न तो मैं अपराधी हूं और न ही मुझे अपराध करने के लिए यहां लाया गया है। अजहरी ने समर्थकों से अनुरोध किया कि प्रशासन जांच कर रहा है। मैं भी जांच में सहयोग कर रहा हूं। कानून व्यवस्था बनाए रखें। मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि यदि आप मुझसे प्यार करते हैं, तो यह जगह खाली कर दें।
सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस और किया गिरफ्तार
मौलाना के वकील वाहिद शेख ने बताया कि मौलाना के घर सुबह-सुबह 35 से 40 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में पहुंचे थे। हमने उनसे आने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। उन्होंने बाद में मौलाना को ले जाते समय कहा कि गुजरात में इनके खिलाफ 153 बी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौलाना पुलिस का सहयोग करने को तैयार हैं।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ