नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- एक तरफ देश की संसद में माननीयों द्वारा किये जा रहे हंगामें से सारा देश आहत है तो वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ में एक युवा संसद मर्यादा की मिसाल बन गई हैं। युवा संसद में जिस तरह से सत्ता पक्ष व विपक्ष ने संसदीय कार्यवाही को लेकर एक दूसरे के बीच मर्यादा पूर्ण आचरण को प्रदर्शित कर माननीयों के लिए न केवल एक मिसाल पेश की है बल्कि युवा संसद के गवाह बने विधायक व पार्षदों का भी दिल जीतने का काम किया है। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने तो इस आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र का आभार तक जता डाला। बता दें कि इस युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण-पश्चिम ने आर्यमान सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया था। जहां स्कूल के बच्चों ने युवा संसद में संसदीय कार्यवाही के बजट सत्र का चित्रण पेश किया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव उपस्थित हुए। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, पार्षद मीना यादव, पूर्व पार्षद अंतिम गहलोत व नजफगढ़ मैट्रो न्यूज के संपादक शिव कुमार यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जब आर्यमान स्कूल के छात्र और छात्राएं यूवा संसद में सांसद बनी तो माहौल बेहद उत्साहवर्धक और खुशनुमा था, जिसका सीधा कारण था कि आज छात्र-छात्राऐं नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में उन माननीयों का किरदार निभाने जा रहे थे जिन्हें वो टीवी पर ही देख पाते है। यह कार्यक्रम आर्यमान पब्लिक स्कूल में रखा गया था। इस कार्यक्रम की श्रेष्ठता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी छात्र जब सांसद बनकर संसद भवन में उपस्थित हुए तो तालियों की गड़गड़ाहट ने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक व्यक्ति को इस बात का एहसास दिला दिया यह कार्यक्रम कितना बेहतर है। सांसद बने छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और उन्होंने जिस भी सांसद की भूमिका को निभाने की कोशिश की उस में जान डाल दी। छात्र बने सांसद व मंत्री भले ही युवा सांसद की भूमिका में थे लेकिन इन्होंने तमाम उन महारथियों के तौर पर अपने विचारों को रखा जिनमें माननीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी जैसे सांसदों की भूमिका का अभिनय किया जबकि वही विपक्षी सांसदों की भी कमी नहीं थी विपक्ष की भूमिका निभा रहे तमाम सांसदों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नवनीत कौर राणा, प्रियंका चतुर्वेदी, मल्लिकार्जुन खरगे, डिंपल यादव, जयप्रकाश नारायण जैसे सांसदों की भूमिका में छात्र और छात्राएं नजर आये।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हुए मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव ने छात्र और छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मेडल पहनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गुलाब सिंह यादव ने युवा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा की ये वह सांसद हैं जो भारत के कल हैं, हो सकता है कि जो आज अभिनय के तौर पर सांसद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वह कल संसद भवन में बैठे हुए अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस तरह के कार्यक्रमों का एक अलग और अनूठा रंग होता है। यह कार्यक्रम वास्तव में बेहतर से बेहतरीन है। नेहरू युवा केंद्र संगठन जिस तरह से अपने कार्यक्रमों को एक अंजाम देता है, वह सिद्ध करता है कि युवा वर्गों के लिए यह संगठन एक खास सोच रखता है।

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली की जिला युवा अधिकारी अंजली चौधरी ने विधायक गुलाब सिंह यादव का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। वही नेहरू युवा केंद्र के संगठन के अधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिवादन किया। इस खास मौके पर श्रीमती अंजली चौधरी, सुरेंद्र बोकन, निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, निगम पार्षद मीना यादव अंतिम गहलोत, शिव कुमार यादव, अमरजीत यादव, सतीश शौकीन, नरेश शर्मा, अनिल अरोड़ा, डा. संजय पाराशर, आरडब्ल्यूए प्रधान सत्यदेव यादव, अंजना सिंहा, वंदना कुमारी, राजेश शर्मा, अनुज मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आर्यमान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति सुनील यादव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार