नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पिछले काफी समय से नजफगढ़ फिरनी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड़ से फिरनी पर रहने वालों की सांसें अटकी हुई थी लेकिन अब उनके लिए यूटीपैक की तरफ से एक राहत की खबर आई है। नजफगढ़ फिरनी रोड़ कॉरिडोर के ऊपर फिलहाल एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की योजना को टाल दिया गया है। अब फिरनी पर जाम से राहत के लिए इस सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा।
यूनाइटेड ट्रैफिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लैनिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर यानी यूटीपैक के वर्किंग समूह ने लोक निर्माण विभाग के सड़क चौड़ी करण वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सड़क के चौड़ीकरण से यहां से रोजाना गुजरने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। वहीं नजफगढ़ रोड से जुड़ने वाली सड़कों पर भी राह आसान होने की उम्मीद है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नजफगढ़ फिरनी रोड पर जाम की समस्या रहती है। इसे खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने सरकार के सामने दो प्रस्ताव रखे थे जिनमें एक 4.8 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का था। सरकार भी इस योजना को मंजूरी दे चुकी थी। सूत्रों की माने तो एलिवेटेड कॉरिडोर का बजट 750 करोड रुपए था। इस कॉरिडोर को अन्य सड़कों से जोड़ने के लिए 7 लूप बनाने पड़ते जिनकी वजह से सैकड़ो मकान तोड़ने पड़ते, इसीलिए एलिवेटेड योजना को फिलहाल खारिज कर दिया गया है।
यूटीपैक ने लोक निर्माण विभाग के दूसरे प्रस्ताव यानी नजफगढ़ फिरनी रोड के चौड़ीकरण व अतिक्रमण मुक्त सड़क योजना को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक आकलन लगाया गया है कि सड़क के चौड़ीकरण से 2038 तक इस पर यातायात सुगम हो जाएगा।
कई चौराहों पर यातायात सुगम होने की उम्मीद
नजफगढ़ फिरनी रोड कॉरिडोर पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों को भी जाम से राहत मिलेगी। इनमें मोती नगर चौक, फन सिनेमा, बाली नगर, राजा गार्डन चौक, विशाल चौक, टैगोर गार्डन, सुभाष नगर, गणेश नगर, उत्तम नगर चौक, द्वारका मोड़ पॉइंट व साईं बाबा मंदिर नजफगढ़ चौक पर यातायात सुगम होने की उम्मीद है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर