• DENTOTO
  • नजफगढ़ निगम जोन कार्यालय में चेयरमैन व उप-चेयरमेन ने संभाला कार्यभार

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 18, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    नजफगढ़ निगम जोन कार्यालय में चेयरमैन व उप-चेयरमेन ने संभाला कार्यभार

    -चेयरमेन सत्यपाल मलिक व उप-चेयरमेन मीना तरूण यादव का निगम कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत
    NMNews

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- साऊथ दिल्ली नगर निगम के सभी जोनो व स्थाई समिति के सदस्यों व पदो पर चुनाव संपन्न हो चुके है। जिसके बाद अब नवनियुक्त निगम जोन चेयरमैन व उम चेययमैन अपने-अपने निगम में जाकर कार्यभार संभाल रहे है। इसी कड़ी में नजफगढ़ निगम जोन के चेयरमैन सत्यपाल मलिक व उप-चेयरमैन मीना तरूण यादव ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में एक भव्य आयोजन में पदभार संभाला। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विजय सोंलंकी, भाजपा नेता संजय बुधवार, पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, अमन जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन सुमन डागर, डीसी राधाकृष्ण, कमलजीत सहरावत, अजीत खरखड़ी व मंडल अघ्यक्षा अजिता यादव भी उपस्थित रहे।
                             बुधवार को नजफगढ़ निगम जोन कार्यालय में नवनियुक्त जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक व उप चेयरमैन मीना तरूण यादव अपने कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों के साथ निगम कार्यालय पंहुचे। निगम अधिकारियों ने जोन चेयरमैन का फूल माला पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। निगम उपायुक्त राधाकृष्ण ने चेयरमैन व उपचेयरमैन को पदभार की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निगम चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि सफाई व कोरोना से निपटने को उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि हमने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा की है। सभी निगम कर्मचारियों ने रात-दिन एक कर लोगों की सेवा की है। सभी वार्डों में सफाई हो या फिर सेनिटाइजेशन का मामला या फिर राशन वितरण का मामला कोई भी पार्षद व अधिकारी पीछे नही रहा है। अभी भी कोरोना का खतरा कम नही हुआ है जिसे देखते हुए हमारी प्राथमिकता सफाई व सेनिटाइजेशन की ही रहेगी। वहीं मीना तरूण यादव ने कहा कि पार्टी ने हमारे काम व  योग्यता पर विश्वास किया है। अगले साल निगम चुनाव होने वाले है जिसके चलते हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। हम पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और जनसेवा में कोई कमी नही आने देंगे। शिक्षा समिति की अध्यक्षा निकिता शर्मा ने कहा कि निगम बच्चों की शिक्षा को लेकर आदर्श के रूप में सामने आया है। हम निगम स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और बच्चों में क्रियेटिविटी बढ़ाने पर जोर देंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार का रवैया हमेशा निगम के प्रति भेदभाव का रहा है। लेकिन फिर भी हम अपने दायित्वों को निभाने में पीछे नही हटे है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि निगम में भाजपा ने अपने काम से वार्डों को एक मॉडल के रूप में पेश किया है। लेकिन दिल्ली सरकार को यह बात अखर रही है और वह इस काम का श्रेय स्वयं लेने का षढ़यंत्र रचती रहती है। हमारे सभी पार्षद जनसेवा के लिए रात-दिन एक कर रहे है। और मै अपेक्षा करता हूं कि चेयरमैन व उपचेयरमैन जन अपेक्षाओं पर खरा उतेरेंगे। इस अवसर पर निगम उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट किया।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox