नजफगढ़/सुनील बाल्यान/- नजफगढ़ के काजीपुर गांव में देर रात कार से आये कुछ बदमाशों ने खड़ी हुई स्कार्पियो कार पर फायरिंग कर के फरार हो गए। बदमाशों ने कार के ऊपर 2 राउंड गोलियाँ चलायी जिसके कारण चालक वाली सीट की खिड़की का शीशा टूट गया। पुलिस को मौके से गोली के 2 खोखे बरामद हुए है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे दिख रहा है की बीते शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार में कुछ बदमाश आते है और गांव के स्कूल के पास खड़ी एक स्कार्पियो कार पर 2 राउंड फायरिंग करते है और फरार हो जाते है। सीसीटीवी फुटेज में यह पता नहीं चल पा रहा की बदमाशों की संख्या कितनी थी।
उक्त स्कार्पियो कार काजीपुर गांव के तेजपाल यादव के बेटे जितेंदर उर्फ़ टोनी की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम को जितेंदर के पिताजी तेजपाल यादव इस स्कार्पियो कार से एक शादी समारोह में गए थे और वापसी में वह रात 9 बजे के आसपास कार को स्कूल के पास खड़ा करके अपने घर चले गए थे। करीब रात 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार से कुछ बदमाश आये और वहाँ कड़ी स्कार्पियो कार पर फायरिंग करके फरार हो गए। गनीमत ये रही की फायरिंग के वक्त स्कार्पियो कार में कोई मौजूद नहीं था।
सुबह गांव के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्ज़े में ले लिया है और कार के मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक