नजफगढ़/सुनील बाल्यान/- नजफगढ़ के काजीपुर गांव में देर रात कार से आये कुछ बदमाशों ने खड़ी हुई स्कार्पियो कार पर फायरिंग कर के फरार हो गए। बदमाशों ने कार के ऊपर 2 राउंड गोलियाँ चलायी जिसके कारण चालक वाली सीट की खिड़की का शीशा टूट गया। पुलिस को मौके से गोली के 2 खोखे बरामद हुए है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे दिख रहा है की बीते शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार में कुछ बदमाश आते है और गांव के स्कूल के पास खड़ी एक स्कार्पियो कार पर 2 राउंड फायरिंग करते है और फरार हो जाते है। सीसीटीवी फुटेज में यह पता नहीं चल पा रहा की बदमाशों की संख्या कितनी थी।

उक्त स्कार्पियो कार काजीपुर गांव के तेजपाल यादव के बेटे जितेंदर उर्फ़ टोनी की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम को जितेंदर के पिताजी तेजपाल यादव इस स्कार्पियो कार से एक शादी समारोह में गए थे और वापसी में वह रात 9 बजे के आसपास कार को स्कूल के पास खड़ा करके अपने घर चले गए थे। करीब रात 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार से कुछ बदमाश आये और वहाँ कड़ी स्कार्पियो कार पर फायरिंग करके फरार हो गए। गनीमत ये रही की फायरिंग के वक्त स्कार्पियो कार में कोई मौजूद नहीं था।
सुबह गांव के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्ज़े में ले लिया है और कार के मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश