देश-विदेश/- सेहत के हिसाब से सूरज की धूप शरीर के लिए वरदान साबित होती है। लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला को बुल्गारिया की एक बीच पर धूप सेकना काफी मंहगा पड़ गया। हुआ यूं की बीच पर तेज व चमकीली धूप देखकर महिला ने स्किन टैन करने की सोची और वो बीच पर धूप में लेट गई लेकिन थोड़ी देर में वह कराह उठी और क्योंकि सूरज की तेज धूप के कारण उसकी त्वचा न केवल झुलस गई बल्कि माथे की त्वचा तो रबड़ की तरह सिकुड़ गई। इसके बाद महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
दरअसल, यह घटना बुल्गारिया स्थित एक बीच की है। इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली सिरिन मुराद नाम की एक ब्यूटीशियन अपनी छुट्टियां बिताने उस बीच पर पहुंची हुई थीं। सिरिन ने सूरज की चमकदार और तेज किरणों के बीच सोचा कि क्यों ना अपनी स्किन को टैन कर लिया जाए और वे बिना कोई कवरकरीम या सनक्रीम लगाए हुए वहीं लेट गईं। आधे घंटे बाद वे जब उठीं जो उनको माथे पर थोड़ा जलन महसूस हुई। जब उन्होंने देखा तो उनका माथा लाल हो गया था। करीब 21 डिग्री सेल्सियस तापमान में बिना सनस्क्रीम लगाए धूप में लेटना उनको महंगा पड़ गया और जब कुछ समय और बीत गया तो उनको दर्द भी महसूस हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अगले दिन सुबह हुई तो उन्होंने जो देखा वह उनके लिए काफी हैरान करने वाला था।
असल में सुबह तक उनका माथा सिकुड़ गया था। उनका चेहरा ना सिर्फ जला हुआ लग रहा था बल्कि तेज दर्द भी हो रहा था। ब्यूटीशियन होते हुए भी उनको समझ नहीं आया कि उनको क्या हुआ। तत्काल उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया और उस पर दवा लेना शुरू किया। उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें उनका सिकुड़ा हुआ माथा दिख रहा है।
इस पर चिकित्सकों ने बताया कि वैसे तो विज्ञान में सूरज की किरणों को विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत बताया जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब सूरज की किरणों के नुकसान भी सामने आए हैं। ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ है जो बिना सनक्रीम का उपयोग किये धूप का आनन्द लेने के लिए बीच पर लेट गई लेकिन उसकी यही गलती उस पर भारी पड़ गई।


More Stories
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार