
रायपुर/छत्तीसगढ़/- क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान ख़रीदी में भाजपा सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए कहा चुनाव के समय भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में धान ख़रीदने का वादा किया था और सरकार बनाने के बाद छत्तीसगढ़ियों के साथ धोखा करते हुए धान की क़ीमत रुपए 3100/- के स्थान पर प्रति क्विंटल रुपए 2300/- प्रदान कर रही जिसका परिणाम भाजपा को पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने धान की कीमत का भुगतान प्रति क्विंटल रुपए 3217 रू. में देने की माँग करते हुए कहा 3100 रू. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था जबकि केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य रुपए 117/- बढ़ा दिया है इसलिए इस वर्ष धान की खरीदी रुपए 3100 /- से बढ़ाकर रुपए 3217/- किया जाये। उन्होंने कहा विष्णु सरकार ने इस बार 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है जिसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है लेकिन सरकार की धान ख़रीदी की गति बता रही है कि सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य से कोसो दूर है और सरकार को धान ख़रीदी की निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है जो छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा विष्णु सरकार ने यह घोषणा किया है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान ख़रीदा जाएगा जबकि ग़लत अनावरी रिपोर्ट के आधार पर 9 से 14 क्विंटल ही प्रति एकड़ धान ख़रीदा जा रहा है,
भाजपा चुनाव के समय घोषणा किया ने धान विक्रय के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में पैसा आयेगा लेकिन जानकारी के अनुसार जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे है उनके खाते में रकम नहीं आया है, जो रकम किसानों के खाते में आ रहा है वह एक मुस्त 3100 नहीं है बल्कि मात्र 2300 रू. प्रति क्विंटल ही किसानों के खाते में आ रहा है जिससे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट रूप से दर्शित हो रहा है जिसका सबक़ भाजपा को जनता सिखाएगी।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ