नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने राजस्थान में छापेमारी कर लंबे समय से सक्रिय एक शातिर ऑटो-लिफ्टर पप्पू नायक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लग्ज़री कारें बरामद कीं, जिनमें एक फॉर्च्यूनर और दो क्रेटा शामिल हैं। इसके साथ ही भारी नकदी, एक मोबाइल फोन और फास्टैग भी कब्ज़े में लिए गए। इस कार्रवाई के बाद तीन दर्ज चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है।
कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
द्वारका जिले के डीसीपी के निर्देश पर AATS टीम ने हाल के वाहन चोरी के मामलों की जांच तेज़ की। इसके लिए अपराध स्थलों का गहन निरीक्षण किया गया और स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल के जरिए CCTV फुटेज का विश्लेषण किया गया। बिंदापुर इलाके में क्रेटा कार चोरी की एक वारदात की जांच में पता चला कि चोरी के बाद वाहन NH-8 टोल प्लाज़ा से गुज़रा था। यहाँ गाड़ियों को पास कराने के लिए एक स्विफ्ट कार का फास्टैग इस्तेमाल किया गया। तकनीकी जांच में फास्टैग का लिंक राजस्थान के जोधपुर निवासी से जुड़ा निकला।
राजस्थान में छापेमारी और गिरफ्तारी
11 सितंबर 2025 को इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (इंचार्ज AATS द्वारका) और एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में एसआई दिनेश कुमार और कई हेड कांस्टेबल शामिल थे। टीम ने जोधपुर में छापेमारी की और तलाशी के दौरान एक संदिग्ध को रोका गया, जिसने भागने की कोशिश की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू नायक (33 वर्ष) निवासी पाबू नगर, जोधपुर के रूप में हुई।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पप्पू नायक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पहले ड्राइवर का काम करता था और इसी दौरान उसकी मुलाकात सादिक नामक व्यक्ति से हुई। सादिक एक संगठित ऑटो-लिफ्टिंग सिंडिकेट चलाता है। जल्दी पैसा कमाने के लालच में पप्पू इस गैंग से जुड़ गया और गाड़ियों की चोरी करने लगा। उसकी निशानदेही पर जोधपुर और बाड़मेर से चोरी की गई फॉर्च्यूनर और दो क्रेटा बरामद की गईं।
आरोपी का प्रोफाइल
नाम: पप्पू नायक
पिता का नाम: गणपत राम
पता: सिविल एयरपोर्ट रोड, पाबू नगर, जोधपुर, राजस्थान
उम्र: 33 वर्ष
पृष्ठभूमि: पहले मज़दूरी करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वाहन चोरी की ओर बढ़ गया।
बरामदगी और केस सुलझे
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 3.5 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक फास्टैग और तीन लग्ज़री गाड़ियाँ (एक फॉर्च्यूनर और दो क्रेटा) जब्त कीं। साथ ही, निम्नलिखित तीन वाहन चोरी के मामलों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है:
ई-एफआईआर नं. 024288/25, दिनांक 04.09.25, थाना उत्तम नगर
ई-एफआईआर नं. 023784/25, दिनांक 30.08.25, थाना सफदरजंग एन्क्लेव
ई-एफआईआर नं. 024493/25, दिनांक 07.09.25, थाना बिंदापुर
सिंडिकेट का मास्टरमाइंड अब भी फरार
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी सिर्फ एक कड़ी है और असली मास्टरमाइंड सादिक की तलाश अभी जारी है। सादिक लंबे समय से वाहन चोरी और रिसीविंग के धंधे में सक्रिय है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरा गिरोह बेनकाब होगा।


More Stories
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़