नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका स्थित मधु विहार बस स्टैंड के पास आदर्श अपार्टमेंट से लेकर (राज मंदिर, तिरंगा चौक, आकाश हॉस्पिटल, बीएसईएस ऑफिस) एकता अपार्टमेंट, द्वारका से 3 तक सर्विस रोड को अतिक्रमण करने वालों ने आम नागरिकों का आना जाना मुश्किल कर दिया है। सड़क के दोनो ओर गाड़िया ऐसे खड़ी कर दी गईं हैं जैसे वहां कोई इनकी अपनी पार्किंग हो।
इस कार्य में कुछ गाड़ी बेचने वाली कंपनियां सक्रिय है जैसे टाटा मोटर वालों ने इसे अपना रिजर्व जगह बना लिया है। गाड़ी बेचने वाली कंपनियों के द्वारा नई गाड़ियों को सड़कों पर डंप करने से आम नागरिकों का आना जाना दूभर हो गया है। बड़ी मुश्किल से कोई भी गाड़ी इनके बीच से निकल पाती है।
स्थानीय समाज सेवी, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर के चेयरमैन व मधु विहार के आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि इन गाड़ियों के चलते जाम लग जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोलंकी ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों (डीसीपी/एसीपी) को इस अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए लिखित ज्ञापन दिया है ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके।
आदर्श अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए प्रधान एन डी जोशी ने टाटा मोटर्स के शोरूम के जनरल मैनेजर से इस गहन समस्या पर कई बार चर्चा की एवम लिखित में अनुरोध किया की गाड़ियों की पार्किंग यहां न की जाए जिसपर मैनेजर ने समस्या को समझ आश्वाशन दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा लेकिन समस्या जस की तस है।
फैडरेशन के सचिव एवम समाजसेवी महेश मिश्रा ने बताया कि अगर आप इस पूरी सर्विस लाइन का निरीक्षण करे तो आपको ज्ञात होगा की यह सर्विस लाइन एक अवैध पार्किंग बन चुकी है वही अगर किसी को इमरजेंसी में आकाश हॉस्पिटल जाना हो तो एकता अपार्टमैन पॉकेट 1-2, सेक्टर 3 तथा बीएसईएस मधु विहार कंप्लेंट सेंटर से आकाश हॉस्पिटल के सामने की सर्विस लाइन पर दो तरफा अवैध पार्किंग कर स्तिथि को बद से बदतर बना दिया है और इस संभावना से नकारा नहीं जा सकता की किसी दिन कोई एंबुलेंस हॉस्पिटल के सामने ही इस अवैध पार्किंग में फसी रहे और बीमार को समय पर इलाज न मिल सके साथ ही डीपीएस द्वारका स्कूल आने जाने वाले बच्चे इस अवैध पार्किंग के चलते समय पर स्कूल नही पहुंच सकते है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी