नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राम पुत्र नवीन, निवासी ब्लॉक आर, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली, को हुंडई सैंट्रो कार में हरियाणा से लाई जा रही 24 कार्टन (कुल 1200 क्वार्टर) अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संदर्भ में बताया कि विशेष स्टाफ को हरियाणा से द्वारका एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की आपूर्ति की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते टीम को अलर्ट किया गया।
गिरफ्तारी:
28 जुलाई को हवलदार विजेंद्र को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि हुंडई सैंट्रो कार के माध्यम से अवैध शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर विश्वेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें हवलदार विजेंद्र सिलयाच, हवलदार आदेश, हवलदार जगदीश, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रवि शामिल थे। टीम ने एसीपी ऑपरेशंस श्री रामावतार की निगरानी में ओल्ड पालम रोड, ककरोला, दिल्ली में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही हुंडई सैंट्रो कार सहित 24 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई, जिस पर ‘केवल हरियाणा में बिक्री हेतु’ लिखा हुआ था।
पूछताछ में खुलासा:
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह आसान पैसों के लालच में यह अवैध कार्य कर रहा था। वह हरियाणा से सस्ती शराब लाकर दिल्ली में उसकी आपूर्ति करता था।
इस कार्रवाई के बाद द्वारका जिले की पुलिस और स्पेशल स्टाफ की सतर्कता और बढ़ गई।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित