नई दिल्ली /सुनील बाल्यान/ : द्वारका जेलबेल सेल ने ककरोला के छठ पूजा पार्क के पास से दो कुख्यात सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम करन उर्फ़ भूपरी और पवन उर्फ़ नैनी है। ये सभी ककरोला के भरत विहा रके रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किये सोने चांदी के जेवरात और 72 हज़ार रूपए नकद बरामद किये है। इनके ऊपर पहले से द्वारका नार्थ थाने में एक मामला दर्ज़ है। द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 19 जनवरी को एक व्यक्ति ने द्वारका नार्थ थाने में शिकायत दर्ज़ कराई थी की किसी ने उसके घर से सोने चांदी के जेवरात और एक लाख रूपए नकद चोरी कर लिए है।
मामले की छानबीन के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की देखरेख में एसआई सुरेंदर सिंह ,एएसआई सुमेर सिंह ,हेड कांस्टेबल दिनेश ,कांस्टेबल अंकुर ,बिशु और रोहित की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के दोनों आरोपी चोरी के सामान का बंटवारा करने के लिए ककरोला के छठ पूजा पार्क में आने वाले है।
पुलिस ने छठ पूजा पार्क में ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे परन्तु पुलिसकर्मियो ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की वे चोरी के सामान का बंटवारा करके दिल्ली से बाहर भागने की फ़िराक में थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन का रही है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार