
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के अन्तर्गत मोहन गार्डन पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 6 चोरी के मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो पानी के मीटर, एक मोटर व एसी के पुर्जे बरामद किए है। अभी पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि घरों में चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। पुलिस हर मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। एसएचओ मुकेश अंतिल के नेतृत्व में एचसी रोशन और एचसी प्रीतम की टीम चोरों की तलाश कर रही है।
टीम ने अपराधियों का पता लगाने के लिए मोहन गार्डन और रणहोला, दिल्ली क्षेत्र में 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोरी की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने के लिए स्थानीय मुखबिरों को भी तैनात किया गया था। सीसीटीवी विश्लेषण और गुप्त मुखबिर के आधार पर टीम ने 02 आरोपियों को पकड़ा है जिनकी पहचान मोहम्मद तनवीर पुत्र मोहम्मद समशुल, निवासी गली नंबर 1, तिलक एन्क्लेव, मोहन गार्डन, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष तथा जतिन पुत्र नेम चंद, निवासी गली नंबर 4, बापूपोट्टा क्लॉथ शॉप के पास, बालाजी चौक, रनहोला, दिल्ली, उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है। उनके कब्जे से दो पानी के मीटर, एक पानी की मोटर, एक ए/सी आउटर बैक साइड कॉपर ग्रिल बरामद की गई है। बरामद की गई सभी चोरी की संपत्तियों को जब्त कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से 6 मामले सुलझाये गए है। दोनों आरोपियों की कोई पिछली आपराधिक संलिप्तता नहीं है।
More Stories
कारोबारी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या, राजधानी में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
डेंगू से जंग को मिलेगी ताकत, 2027 तक भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार
सिद्धनाथ अपार्टमेंट में लगी आग से मचा हड़कंप, पटना में 5 फ्लैट खाक
उत्तराखंड के चार जिलों में भूस्खलन की आशंका
टीम इंडिया के कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ की
युवा टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खत्म की इंग्लैंड की बादशाहत