नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला के डाबरी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति प्रतीक को सर्विस नाला रोड, जीवन ब्लॉक, गली नंबर 1 डाबडी के पास से गिरफ्तार किया है। लाल रंग की टीवीएस स्कूटी पर सवार आरोपी को डाबडी थाना पुलिस ने लिया हिरासत में और छानबीन करने पर उसके पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस के अनुसार स्कूटी भी आपराधिक मामलों में इस्तेमाल की हुई बताई गई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति पहले से ही 15 से अधिक स्नैचिंग और संगीन मामलों में शामिल रहा है।द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने शिकायतकर्ता की सुचना के आधार पर बताया, बसीर आरजेडडी-72, सीतापुरी पार्ट-1 डाबड़ी, अपने घर की ओर जा रहा था। जब शिकायतकर्ता सोम बाजार, सीतापुरी बस स्टैंड पर पहुंचा तो एक संदिग्ध लड़का स्कूटी पर उसका पीछा कर रहा था। उसने बसीर से उसका फोन छीनने की कोशिश की और वहां से भाग गया। शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार डाबडी थाने में मामले को दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। द्वारका की टीम को द्वारका जिले के डकैती, स्नैचिंग, चोरी और एमवी चोरी के मामलों पर काम करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में इंस्पेक्टर और डाबड़ी एसएचओ धनंजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई धर्मेंद्र कुमार, एचसी बंशी धर, एचसी शेर सिंह, एचसी नरेंद्र और सीटी शामिल थे। टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और आसपास के स्थान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। क्षेत्र में ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए स्थानीय मुखबिरों को भी तैनात किया गया था। स्नैचर को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था। गुप्त मुखबिर के बताने पर टीम ने लाल रंग की टीवीएस स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, आरोपी व्यक्ति पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह असमर्थ रहा और तुरंत पुलिस की चपेट में आ गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से छिना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रतीक झा उर्फ लव बताया और वह सी-38, अनूप नगर, जीवन पार्क, दिल्ली का निवासी है। विस्तार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शादीशुदा है और आठवीं कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है। आरोपी व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह नशीली दवाओं को खरीदने के लिए चोरी करता था। वह कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता था जिससे उसने चोरी जैसे वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले को डाबडी थाने में दर्ज किया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार