नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। डीसीपी द्वारका जिला श्री अंकित सिंह (IPS) के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के तहत थाना बिंदापुर पुलिस की क्रैक टीम ने एक कुख्यात अपराधी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर बनाई गई विशेष टीम
थाना बिंदापुर क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगातार नजर रखने के लिए पुलिस टीमों को विशेष रूप से सतर्क किया गया था। इसी क्रम में थाना बिंदापुर के जांबाज पुलिसकर्मियों की एक समर्पित टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल नीरज, हेड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल आशीष और कांस्टेबल राजेश डागर शामिल थे। यह टीम इंस्पेक्टर नरेश सांगवान (SHO, बिंदापुर) की निगरानी में तथा एसीपी डाबरी श्री राजकुमार के समग्र पर्यवेक्षण में कार्य कर रही थी। गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया गया, जिनसे मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल आरोपी को धर दबोचा गया।
आरोपी के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुनाल उर्फ कुलदीप पुत्र अनिल कुमार, निवासी मानसराम पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और थाना बिंदापुर का घोषित बदमाश (BC) है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में थाना बिंदापुर में FIR संख्या 36/26 दिनांक 11 जनवरी 2026 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाया गया और इसके पीछे किस नेटवर्क का हाथ है।
अवैध हथियारों पर जीरो टॉलरेंस नीति
द्वारका जिला पुलिस ने एक बार फिर साफ संदेश दिया है कि अवैध हथियार रखने और अपराध फैलाने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ अपराधियों में भी डर का माहौल बना है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया
भारत–नेपाल सीमा पर LPAI फिटनेस रन का सफल आयोजन