नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन नाइजीरियनों को 1300 गा्रमा उच्च क्वालिटी की हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 13 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा हेरोइन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले करीब साढ़े चार किलो केमिकल और उपकरण भी बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना बांग्लादेश होते हुए भारत में अवैध रूप से घुसा था और वर्ष 2019 में भारत में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस इस मामले में उच्च् स्तर पर जांच कर रही है। ताकि इस मामले जुड़े दूसरे अपराधियों को भी पकड़ा जा सके।
द्वारका जिला डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ नाइजीरिया निवासी मादक पदार्थ सप्लाई कर रहे हैं। इसी एक अक्तूबर को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक हेरोइन की खेप लेकर आर एक्सटेंशन ब्लॉक, मोहन गार्डन आएंगे। पुलिस ने घेराबंदी कर नाइजीरिया निवासी हेनरी ओकोली (41) और उचेचुकु पीटर इग्बोनाजू (37) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई। तीन दिन बाद आरोपियों से कॉल करा कर पुलिस ने उकाचुकु को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2019 में बांग्लादेश से घुसपैठ कर भारत आए थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हेरोइन अफ्रीका से रूस होते हुए भारत लाई जाती है। भारतीय बंदरगाहों व क्रॉस बॉर्डर्स के माध्यम से तस्करी कर खुदरा विक्रेताओं को आपूर्ति की जाती है। उकाचुकु ने पुलिस को बताया कि नाइजीरिया में रहने वाला स्टेनली चिमेइजएलासोनी हेरोइन की खेप भेजता था। वह हेरोइन का बड़ा सप्लायर है। उसके दिल्ली में कई ग्राहक हैं। वह वर्चुअल नंबरों के माध्यम से विक्रेताओं से बात करता था। अफ्रीका से हेरोइन रूस और वहां से बांग्लादेश व नेपाल के रास्ते लाई जाती थी। जबकि कई भारतीय बंदरगाहों तक भी इसकी सप्लाई की जाती थी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित