
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- भाजपा सांसदों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को लेकर गई टिप्पणी मामले में आरोप-प्रत्यारोप अपने चरम पर है। कांग्रेस ने सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान को केवल ‘डैमेज कंट्रोल’ बताया है।
रविवार को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की विवादित टिप्पणियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा का इन बयानों से खुद को अलग करना सिर्फ़ क्षति नियंत्रण है, जबकि असल सवाल यह है कि दोनों सांसदों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर कानून सुप्रीम कोर्ट को ही बनाना है तो संसद और विधानसभाएं बंद कर दी जाएं। उन्होंने सीजेआई संजीव खन्ना पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वे देश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा कर रहे हैं। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि कोई भी संसद और राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकता।
भाजपा पर जयराम रमेश ने लगाए आरोप
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर भाजपा सांसदों की अमानवीय टिप्पणियों के बाद नड्डा का स्पष्टीकरण कोई मायने नहीं रखता।
साथ ही रमेश ने आरोप लगाया कि ये सांसद नफरत फैलाने वाले भाषणों में बार-बार पकड़े जाते हैं और भाजपा नेतृत्व (जी2) जानबूझकर इन्हें संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल करता है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा ने इन सांसदों को कारण बताओ नोटिस भेजा है और क्या प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी इन बयानों पर मौन समर्थन नहीं मानी जाए?

कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल
जयराम रमेश ने दो टूक कहा कि भाजपा सांसदों की बार-बार की गई ऐसी टिप्पणियां लोकतंत्र और संविधान पर हमला हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या भाजपा इन टिप्पणियों से पूरी तरह असहमत है, तो दोनों सांसदों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?

बयान से भाजपा ने झाड़ा पल्ला
वहीं मामले में बढ़ते गर्माहट को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा था कि सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा की टिप्पणियां व्यक्तिगत हैं और पार्टी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा न्यायपालिका का सम्मान करती है और कभी भी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। नड्डा ने पार्टी नेताओं को भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों से बचने का निर्देश भी दिया।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ