नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दुर्गा विहार में दिन दहाड़े की गई वृद्ध प्रोपर्टी डीलर की हत्या का तीसरा आरोपी छावला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने पहले ही नंदु गैंग के दो आरोपियों को पकड़कर मामले का ख्ुालासा कर दिया था। हालांकि इस हत्याकांड में 3 आरोपी शामिल थे जिनमें से एक फरार चल रहा था जिसे अब छावला पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 2 जून को दोपहर के समय तीन बदमाशों ने दुर्गा विहार में एक बुजुर्ग प्रापर्टी डीलर के घर में घुसकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी थी। हालांकि आरोपी उसकी पत्नी को भी मारना चाहते थे लेकिन कामयाब नही हो पाये थे। द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम व छावला पुलिस ने एक संयुक्त प्रयास के तहत घटना के 24 घंटे के अंदर ही नंदू गैंग के दो आरोपियों योगेश शर्मा उर्फ लाला व रोहित उर्फ बावला को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में तीसरा आरोपी बालकिशन उर्फ बबलू उसी दिन से फरार चल रहा था जिसकी छावला पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 10 जून को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर, छावला एसएचओ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राणा के मार्गदर्शन में एचसी प्रदीप, सिपाही मुकुल, अशोक, हिमांक की टीम ने तीसरे आरोपी को बालकिशन उर्फ बबलू पुत्र लेट श्री जगनंदन निवासी गली न-1 जैतपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जैतपुर थाने में आम्र्स एक्ट के तहत एक मामला पहले से दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
-हत्या के बाद से फरार चल रहा था आरोपी, मामले में नंदु गैंग के दो आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर