मानसी शर्मा / – कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर दायर की गई याचिका को लेकर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है। कांग्रेस द्वारा दायर की गई याचिका में आयकर विभाग द्वारा वसूली प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। बता दें, इससे पहले कांग्रेस की एक याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसमें 3 साल के लिए पार्टी ने लिए आयकर विभाग की कर पुनर्मूल्यांकन प्रोसिडिंग के खिलाफ याचिका दायर की थी।
युवा कांग्रेस का बैंक खाता भी किया फ्रीज
इससे पहले बीते 20 मार्च को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के लिए आयकर विभाग द्वारा की गई टैक्स री-असेसमेंट प्रोसिडिंग के खिलाफ कांग्रेस ने याचिका दायर की थी। बता दें कि कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पिछले महीने बताया था कि उनकी पार्टी के बैंक खाते आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिए हैं। इसके अलावा युवा कांग्रेस का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है।
अजय माकन ने कही ये बात
इसके अलावा मकान ने कहा था कि, ‘फिलहाल हमारे पास बिजली बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने के लिए भी पैसे नहीं है। इसकी वजह से न सिर्फ न्याय यात्रा, बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के आयकर विभाग ने आदेश दिए थे। हालांकि बुधवार तक आईटी ट्रिब्यूनल ने खातों से फ्रीज हटा दिया था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी