नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दिल्ली मेट्रो में शर्मसार करने वाली हरकतों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। दिल्ली मेट्रो का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप को देखकर अधिकतर लोग हैरान हैं कि आखिर कोई सार्वजनिक रूप से ऐसी हरकत कैसे कर सकता है। इस क्लिप में कपल एक ड्रिंक पीने के बाद उसे एक-दूसरे के मुंह में थूकते नजर आ रहा है।
पिछले काफी समय से ’दिल्ली मेट्रो’ यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। मेट्रो में रोमांस से लेकर डांस, लड़ाई-झगड़ा और पता नहीं क्या-क्या देखने को मिलता है। हाल ही में एक कपल ने मेट्रो में ऐसा कारनामा कर दिया कि पब्लिक ने मुंह ही फेर लिया। अब इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कपल की आलोचना कर रहे हैं। क्योंकि डांसिंग, सिंगिंग और रोमांस के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि कोई मेट्रो में ऐसी हरकत भी कर देगा। इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एट शशिकांत वाई 10 ने पोस्ट किया और लिखा – क्या अब दिल्ली मेट्रो बंद कर देना चाहिए? या यह एक मनोरंजन का अति उत्तम स्थान है? जबकि अन्य यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा जाहिर किया। एक शख्स ने लिखा कि मेट्रो में सफर करना अब सुखद अनुभव नहीं रह गया है। वहीं दूसरे ने डीएमआरसी को टैग करते हुए लिखा – यही सब देखने के लिए मेट्रो में बैठे हैं। इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
क्या है इस वायरल वीडियो मे?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मेट्रो कोच की सीट पर बैठी है जबकि युवक उसके सामने फर्श पर बैठा है। वह एक ड्रिंक खोलता है और उसे लड़की के मुंह में डालता है। इसके बाद एक अजीब खेल शुरू होता है। जी हां, लड़की उस ड्रिंक को निगलती नहीं है बल्कि अपने मुंह से युवक के मुंह में थूक देती है। इसके बाद लड़का उल्टा उस ड्रिंक को लड़की के मुंह में थूक देता है। यह प्रक्रिया कुछ देर तक चलती है और अंत में उस ड्रिंक को लड़का निगल लेता है। यह वाहियात हरकत देखकर मेट्रो कोच में बैठे यात्री अपना मुंह फेर लेते हैं। लेकिन रोमांस की ये अजीबोगरीब हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आई और यही वजह है कि लोगों ने कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लोगों ने दिल्ली मेट्रो से की शिकायत
इस मामले को लेकर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन) ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि अगर उनके आसपास या सामने ऐसी कोई घटना होती है तो वे तुरंत मेट्रो प्रशासन से संपर्क करें। ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों ने अपनी शिकायत में कहा- जो लोग मेट्रो में ऐसी हरकते कर रहे हैं उनको लेकर दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार को पत्र लिखे और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को स्थायी तौर पर डिलीट करवाए। क्योंकि ऐसी हरकतें सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए की जाती हैं। इसलिए अगर अकाउंट को स्थायी तौर पर डिलीट करवाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति अपने फॉलोअर्स को बचाने के लिए ऐसी हरकते करने से पहले दो बार सोचेगा।
More Stories
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र