नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हालांकि दिल्ली सहित पूरे देश में वैक्सीन की कमी को लेकर टीकाकरण अभियान काफी मंद हो गया है लेकिन फिर भी देश की राजधानी में अभी तक 48 लाख 24 हजार 666 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें दिल्ली अकेले दिल्ली देहात के दो जिलों में 11 लाख के करीब टीकाकरण हो चुका है। फिर भी पूरे देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना के अब तक के सबसे बुरे संक्रमण काल से गुजर रहा है। इसकी वजह से दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े कम होने का नाम नही ले रहे है। इसी बीच देश भर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। वहीं दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन 3 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हो चुका है।
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन 17 मई तक दिल्ली में 48,21,325 लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं, जिसमें पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 37,29,586 है और दूसरा टीका लगवाने वाले 10,95,080 हैं। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन के मामले में सबसे ऊपर है, जहां 6 लाख 02 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली है तथा दिल्ली देहात का जिला साउथ-वेस्ट में भी टीकाकरण अभियान जोरो पर है और अब तक 5 लाख 8 हजार 107 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसी बीच सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 2 लाख 82 हजार 636 लोग वैक्सीनेट हुए हैं। बता दें कि फिलहाल दिल्ली में 652 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से 591 सरकारी और 61 प्राइवेट सेंटर हैं। वहीं वैक्सीन की कमी की वजह से 100 से ज्यादा वैक्सीन सेंटर दिल्ली सरकार ने बंद कर दिये है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए