
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजधानी की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी तक भाजपा, कांग्रेस व आप के पास चुनावों को लेकर कोई बड़ा राजनीतिक मुद्दा नही है और सभी पार्टियां वही पुराने राग अलाप रही है। लेकिन केजरीवाल ने बैठे बिठाये भाजपा को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा दे दिया है।

केजरीवाल में यमुना के पानी में हरियाणा द्वारा जहर मिलाये जाने के आरोप के बाद से भाजपा आप पर हमलावर हो गई है और इस मामले में अब पीएम मोदी भी कूद पड़े है। हालांकि बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच लगातार वार-पलटवार का दौर जारी है। लेकिन यमुना के मुद्दे पर अब भाजपा आर-पार के मूढ़ में दिखाई दे रही है। और केजरीवाल व आप पार्टी को पूरी तरह से घेरने की तैयारी कर ली गई है। वहीं चुनाव आयोग ने भी केजरीवाल से इस मामले में जवाब देने का नोटिस देकर इस मामले को और हवा दे दी है।

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप का राजनीतिक पर्दाफाश हो चुका है। दिल्ली की राजनीति को केजरीवाल जी ने सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। यमुना जी के मुद्दे पर उनको चुनाव आयोग ने नोटिस देकर पूछा है। उन्होंने किस तरह यमुना जी के पानी के बारे में जहरीली वाणी बोली। अब संवैधानिक दृष्टि से भी उनका झूठ उजागर हो गया है। अब दिल्ली की जनता जान चुकी है कि भ्रष्टाचार में डूबे ये दल एक-दूसरे को बचाने के लिए राजनीति में आए थे।

आप-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल अपनी-अपनी सुविधा की राजनीति खेल रहे हैं। दिल्ली की जनता दोनों पार्टियों से सवाल पूछ रही है। दोनों पार्टियों एक ही सिक्के की दो पहलू है। दिल्ली की जनता को लूटने का काम पिछले 26 सालों में आप और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर किया है।
वही रही-सही कसर देर रात पंजाब भवन के बाहर कार मिलने की घटना ने पूरी कर दी है। बता दें देर रात पंजाब भवन के बाहर मिली कार के बाद से राजधानी का सियासी पारा अचानक से चढ़ गया है।
इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी और केजरीवाल के बयानों को आधार बनाते हुए कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला और नेशनल हेराल्ड घोटाला भारतीय राजनीति के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक है
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी