
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, दिल्ली सरकार ने बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर एक कैबिनेट नोट पास किया, जिसमें इन मार्शलों की तुरंत बहाली की मांग की गई है। इस नोट के बाद, मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ एलजी आवास की तरफ कूच किया। इस कदम से पहले, इस मुद्दे पर राजनीति काफी गरमा चुकी थी।
बस मार्शल्स की नियुक्ति पर संग्राम
बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर राजनैतिक उठापटक जारी है। दिल्ली के विधायक दिलीप पांडेय ने भाजपा विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब दिल्ली सरकार ने कैबिनेट नोट पास कर दिया, तो भाजपा विधायक वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेताओं को रोकने के लिए उन्हें जमीन पर लेटना पड़ा और किसी तरह गेट पर घेर कर उन्हें रोक पाए। इसके बाद सभी एलजी हाउस की तरफ रवाना हुए। पांडेय ने कहा, “आज हम लोग बस मार्शल्स के लिए न्यायोचित रोजगार लेकर ही रहेंगे। इंकलाब ज़िंदाबाद।”
मुख्यमंत्री आतिशी और भाजपा विधायक एलजी से मिलने पहुंचे
इस मामले को लेकर दिल्ली कैबिनेट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी निरस्त कर दी। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट, भाजपा के कुछ विधायकों के साथ, एलजी से मिलने के लिए राज निवास की ओर बढ़ी। मनीष सिसोदिया ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली के बस मार्शल्स की नौकरी बहाल कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में पांच भाजपा विधायकों के साथ एलजी से मिलने जा रही हैं।
आम आदमी पार्टी का भाजपा पर आरोप
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बस मार्शल्स को राजनीतिक दलों के बीच फुटबॉल की तरह नहीं माना जाना चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी है और भाजपा के समर्थन देने का इंतजार कर रही है। इससे पहले भी आप पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बस मार्शल्स की नियुक्ति के मुद्दे पर भाजपा ने दिल्ली में यू-टर्न लिया है।
More Stories
अब मदरसों में भी गूंजेगी भारतीय सेना की वीरगाथा, पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’
अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, SIT जांच का आदेश बरकरार
सोशल मीडिया पोस्ट पर गिरफ्तारी: प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
उत्तराखंड ने नीति आयोग के समक्ष रखीं विशेष मांगें, विकास को गति देने के लिए केंद्र से मांगा सहयोग
उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिज़ाज: तेज हवाएं, हल्की बारिश और गर्मी से राहत
चावल पर विवादास्पद बयान देने के बाद जापान के मंत्री तकु एतो ने दिया इस्तीफा