नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले लड़कों ने 10वीं कक्षा की छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मनचलों ने सरे आम छात्रा के सिर पर भारी वस्तु से वार किया और जब छात्रा अचेत हो गई तो आरोपी उसे अगवा कर ज्योति नगर के सुनसान इलाके में ले गए। वहां भी आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है लेकिन अभी तक यह खुलासा नही हो पाया है कि मनचलों ने लड़की के साथ रेप की वारदात को भी अंजाम दिया है।
खून से लथपथ 14 वर्षीय छात्रा को होश आया तो उसने एक महिला की मदद से पिता को खबर दी। महिला ने उसे पास की मीत नगर पुलिस चौकी पर छोड़ दिया। वहां से छात्रा को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया। छात्रा का बयान लेकर पुलिस ने अगवा कर छेड़छाड़, पॉक्सो, धारदार हथियार से हमला, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बृहस्पतिवार को छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटी की तबीयत खराब होने के बाद भी उसे जख्मी हालत में इधर-उधर घुमाया गया। पुलिस मामले की जांच कराने की बात कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय 10वीं कक्षा की छात्रा परिवार के साथ मुस्तफाबाद इलाके में रहती है। बुधवार दोपहर वह स्कूल से पेपर देकर निकली। उसका भाई जब तक उसे स्कूल लेने नहीं पहुंच पाया था। पीड़िता पैदल घर की ओर चल दी। आरोप है कि थोड़ी दूर पर चार लड़के चौक पर खड़े थे। एक लड़के ने पीड़िता के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने धारदार हथियार निकाला और छात्रा की कलाई काट दी। वह दर्द से चिल्लाने लगी। इस बीच एक अन्य लड़के ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़िता को जब होश आया तो उसने खुद को सुनसान स्थान पर पाया। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की बात से इंकार किया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
-मनचलों ने 10वीं की छा़त्रा पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, पुलिस के हाथ खाली
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी