नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमांत दिल्ली में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को दबोचने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही और दावा कर रही है कि आरोपी की गिरफ्तारी से अवैध हथियार सप्लाई के गिरोह तक पुलिस पंहुचने में कामयाब हो जायेगी। आरोपी जाफरपुर कलां थाने का बीसी है और पहले भी कई मामलों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने अपराधी से 7 देसी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किये है।
द्वारका पुलिस उपायुक्त एंटो अलफांेस ने बताया कि अपराधी हरीश उर्फ सुंडा पुत्र रनवीर सिंह निवासी खरखड़ी रोंध को एक गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने गांव के ही बस स्टैंड से दबोचा है। उस समय आरोपी के पास एक देसी पिस्टल भी बरामद हुआ था। लेकिन पूछताछ में आरोपी से 7 देसी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए है जो वह दिल्ली के बार्डर एरिया में अपराधियों को सप्लाई करने के लिए लाया था। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश के कालाघाट व दूसरी जगहों से यह अपराधी वहां के नेटवर्क के लोगों से लाता था और यहां एक हथियार को 30 से 40 हजार में बेचता था। गिरफतारी के दौरान भी आरोपी किसी अपराधी को हथियार सप्लाई करने के लिए ही जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे दबौच लिया। उन्होने बताया कि एसीपी जोगेन्द्र सिंह जून के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम जिसमें इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एस आई राजीव त्यागी, एएसआई उमेश, हंस व बिजेन्द्र हवलदार सुमित व शंकर तथा सिपाही संदीप, प्रवीण, अशोक, कुलभूषण व रवि ने एक टीम वर्क को अंजाम देते हुए अच्छा काम किया। उन्होने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई के पूरे नेटवर्क का खात्मा किया जा सके।
More Stories
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
द्वारका जिले में शांति और सुरक्षा के लिए समिति की बैठकें आयोजित
‘महंगी कोचिंग सस्ती जान’, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने दर्ज की एफआईआर
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार
22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू, यूपी सरकार ने दिए आदेश