नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस लैपटॉप और प्रिंटर लेकर केजरीवाल के आवास पहुंची। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिए हैं। इस डीवीआर का जिक्र पुलिस ने अदालत में भी किया था। इस दौरान बीजेपी मुख्यालय में कूच के लिए निकले सीएम केजरीवाल भी वापस अपने आवास लौट आए हैं।
जांच एजेंसी ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल से कहा है कि केजरीवाल के सहयोगी पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहे और जवाब देने से बच रहे हैं। रिमांड अर्जी में ये बात कही गई है कि, ‘‘यह एक बहुत ही गंभीर मामला है जिसमें एक सांसद पर बेरहमी से हमला किया गया जो घातक हो सकता था।
सीएम हाउस में सबूत मिटाने की कोशिश की गई
विशिष्ट सवाल किए जाने के बावजूद आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और वह जवाब देने से बच रहा है।”दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही सीएम हाउस में सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई है। वहीं इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए कोर्ट को जानकारी दी कि, ‘हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया..फुटेज खाली पाई गई। पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया गया है।’ अपर लोक अभियोजक ने कहा कि आरोपी घटना स्थल पर मौजूद था।
मुंबई लेकर जाएगी पुलिस
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस पांच दिन की रिमांड के दौरान विभव को मुंबई लेकर जाएगी। आरोप है कि वहीं पर विभव ने फोन को फॉर्मेट किया है। पुलिस को आशंका है कि शायद विभव ने फॉर्मेट करने से पहले फोन का डाटा डंप किया हो। मुंबई को जिस जगह फोन को फॉर्मेट किया गया है, वहां जाने पर डंप किया गया डाटा मिल सकता है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला